भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान ओछी मानसिकता का बेशर्म प्रदर्शन कर रहा है। पाकिस्तानी फौज रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रही है। गत 8 मई की रात पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी में जमकर हमले किए। कहीं ड्रोन से तो कहीं मोटार्र से। हालांकि हमारे सैन्य बलों ने पाकिस्तान के सारे हमलों को नाकाम कर दिया, जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन पाकिस्तानी सेना द्वारा दागे गए गोले गिरने से पुंछ शहर में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
पूंछ के खोड़ी नाला मोहल्ले के रहने वाले रोनिक शर्मा पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया, पुंछ में सीमा पार से गोलीबारी होना आम बात है, लेकिन पाकिस्तानी सेना पहले जब संघर्षविराम का उल्लंघन करती थी तो भारत की चौकियों की तरफ फायरिंग होती थी। उसका तत्काल जवाब सेना द्वारा दिया जाता था, लेकिन अब इस्लामी देश की फौज लगातार रिहाइशी इलाकों में गोलीबारी कर रही है। पूरी रात पाकिस्तान सेना ने शहर की तरफ गोले दागे हैं। कई इमारतें भी इसमें क्षतिग्रस्त हुई हैं। पूरा शहर रात भर ब्लैकआउट के अंधेरे में डूबा रहा। सुबह सूरज निकलने के बाद जब गोलाबारी रुकी तो लोग बाहर आकर घर के जरूरी सामान खरीदने के लिए निकले हैं। सभी सामान इकट्ठा कर रहे हैं क्योंकि पता नहीं ऐसी स्थिति अभी कितने दिन रहने वाली है।
राजौरी के म्यूनिसिपल काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ जाट ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पूरी रात ड्रोन से शहर पर हमले किए, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही सबको मार गिराया। एक भी ड्रोन शहर में नहीं गिर सका। रात आठ बजते ही पाकिस्तान की तरफ से हमला शुरू हो गया था जो सुबह 4 बजकर 15 मिनट तक लगातार जारी रहा। फिलहान तनाव का माहौल है क्योंकि पाकिस्तान रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा है।
जम्मू हवाईअड्डे के पास सतवारी कैंट के गोविंदपुरा में रहने वाले गुरदीप सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने रात को ताबड़तोड़ ड्रोन से हमले किए। उनकी मंशा हवाईअड्डे को निशाना बनाने की थी, लेकिन सभी ड्रोन हवा में ही नष्ट कर दिए गए। सुबह तक पाकिस्तानी सेना के हमले जारी रहे। पूरे जम्मू में लगातार सायरन बज रहा है।
पुंछ जिले के मंगनाड़ गांव के परमजीत सिंह ने बताया, ”हमारा सीमावर्ती गांव होने की बजह से सुरक्षा करने के लिए सरकार की तरफ से हथियार मुहैया कराए गए हैं। सामान्य परिस्थितियों में इनसे काम चल जाता है, लेकिन अब पाकिस्तानी मोर्टार दागे जा रहे हैं। पाकिस्तानी फौज पूरी रात गोलीबारी करती रही। गनीमत रही कि जान-माल की कोई हानि नहीं हुई, क्योंकि गोले गांव के बाहर जंगल में गिरे। पाकिस्तानी फौज नेे रात 9 बजे गोलीबारी शुरू कर दी थी। पूरी रात धमाकों की आवाज होती रही। लोग बंकरों में रह रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से कब बमबारी हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं है, इसलिए लोग राशन इकट्ठा करने में जुटे हैं। जैसे ही शाम होगी पाकिस्तानी फौज बमबारी करना शुरू कर देगी।”
खंड-खंड पाकिस्तान!
भारत और पाकिस्तान में मौजूदा सैन्य तनाव अगर खिंचता है तो उसका असर पाकिस्तान के आंतरिक हालात को खतरनाक मोड़ दे सकता है
टिप्पणियाँ