बिहार

हिन्दू महिला से इमरान ने 9 साल तक झांसा देकर बनाया संबंध, अब बोला-‘धर्म बदलो, गोमांस खाओ, इस्लाम कबूलो तो शादी करूंगा’

पीड़िता की मुलाकात आरोपी से 9 साल पहले हुई थी, जब वो एक कॉलेज में सफाईकर्मी की नौकरी कर रही थी। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के माता-पिता, भाई की हत्या करने और उसकी बेटी को भी बेचने की धमकी दी है।

Published by
Kuldeep singh

बिहार के भागलपुर जिले से हिन्दू महिला के साथ लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। जहां, इमरान नाम के मुस्लिम आरोपी ने शादी का झांसा देकर हिन्दू महिला के साथ 9 साल तक शारीरिक संबंध रखा। इस दौरान कई बार अबॉर्शन भी करवाया। लेकिन, शादी करने की बात पर अब वह पीड़िता से कह रहा है अपना धर्म बदल लो और इस्लाम कबूल करो, गोमांस खाओ, तो ही मैं तुम्हारे साथ शादी करूंगा। इस मामले में भागलपुर सिविल कोर्ट ने पीड़िता की शिकायत के बाद एक्शन लिया है।

क्या है पूरा मामला

इसी साल 28 जनवरी 2025 को भागलपुर के सिविल कोर्ट में एक महिला पहुंचती है और वो वहां शिकायत करती है कि उसके साथ लव जिहाद किया गया है। उसने बताया कि इमरान नाम के मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 9 साल तक संबंध रखे और वह इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कोर्ट आने से पहले उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद मैं कोर्ट पहुंची।

अभी 10 दिन पहले ही मामले की सुनवाई से पहले कोर्ट ने पुलिस को नोटिस भेजा था, जिसके बाद पुलिस की ओर से पीड़िता को फोन किया गया। हालांकि, पुलिस के सामने पेश होने की जगह सीधे कोर्ट में अपीयर हुई, वहीं उसने मीडिया से बात करते हुए मामले का खुलासा किया।

ITI कॉलेज में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

अपनी शिकायत में पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई, उसने बताया कि वो पहले से शादी शुदा है। उसका कहना है कि 2010 में उसकी पहली शादी हिन्दू लड़के से ही हुई थी, लेकिन बाद में वो किसी और लड़की के चक्कर में पड़ गया और मुझे छोड़कर उसके साथ लव मैरिज कर ली। पहले पति से मेरी एक बच्ची भी है। उसी के भरण पोषण के लिए मैं एक आईटीआई कॉलेज में सफाई कर्मी का काम करती हूं। 2016 में इमरान कॉलेज परीक्षा देने आया था, वहीं मेरी उसकी मुलाकात हुई थी। पहली ही मुलाकात में उसने मुझसे नजदीकियां बढ़ाते हुए मेरे सफाई का काम करने की वजह पूछी, तो मैंने उसे बताया।

पीड़िता ने बताया कि उसी दौरान तुरंत ही इमरान ने कहा कि मैं उसे पसंद हूं। उसने मुझसे ये भी कहा था कि वो मेरी बेटी को भी अपनाने को तैयार है औऱ वो अभी से मुझे अपनी पत्नी के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार है। पीड़िता का कहना है कि उसने मेरी नौकरी छुड़वा दी और वादे के मुताबिक, मेरा खर्च भी उठाने लगा। मुझे मोबाइल भी दिया। लेकिन, इसी बीच उसने किसी और लड़की के साथ शादी भी कर ली, जिसका मुझे बाद में पता चला।

शादी के लिए कहा तो गोमांस खाने को कहा

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मैं उससे जब भी शादी को कहती तो वह बार-बार बात को टाल देता था, लेकिन कई बार के अबॉर्शन से आजिज होकर जब मैंने उस पर शादी का दवाब डाला तो उसने मेरे सामने गोमांस रख दिया और कहा कि इसे खाओ। अपना धर्म बदलो उसके बाद ही मैं तुमसे निकाह करूंगा।

परिवार को खत्म करने और बेटी को बेचने की दी धमकी

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता के इस्लाम कबूलने से इंकार करने पर उसे हत्या की धमकी दी। उसने कहा कि वह मुझे बदनाम कर देगा कि मैंने पैसों के लिए उसके साथ संबंध बनाए। साथ ही उसने ये भी कहा कि इमरान ने मुझे धमकाया कि वह मेरे माता-पिता की हत्या कर देगा और मेरी बेटी को बेच देगा। बहरहाल, इस मामले में सबौर थाने के एसएचओ सूबेदार पासवान ने कहा है कि महिला की शिकायत के मामले में हम छानबीन कर रहे हैं। आरोपी की तलाश कर रहे हैं।

Share
Leave a Comment