केदारघाटी। ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के द्वार आज प्रातः 7 बजे परंपरागत सनातन रीतिरिवाज से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। हर हर महादेव और जय बाबा केदार के जयघोष से धाम परिसर ही नहीं पूरी केदारघाटी गुंजायमान रही। इस अवसर पर गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने धार्मिक संगीत बजाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से पहली पूजा की गई।
मंदिर रावल और अन्य धर्माचार्यों ने बाबा केदार का जलाभिषेक किया और देश की खुशहाली की कामना की। धर्माचार्यों के साथ सीएम धामी ने पत्नी गीता के साथ नंदी जी की पूजा अर्चना की। गेंदे के फूलों से सजे बाबा केदारनाथ धाम में करीब 20 हजार की संख्या में श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए एकत्र थे और पैदल यात्रा मार्ग पर हजारों तीर्थ यात्रियों का धाम पहुंचना जारी रहा।
ठंड हल्की बारिश और बादल घिरे रहने के बावजूद बाबा के भक्तों के जोश उत्साह में कोई कमी नहीं थी। सभी भक्तों के लिए दर्शन टोकन अनिवार्य किए जाने से व्यवस्था में आसानी हुई।
टिप्पणियाँ