गत अप्रैल को भारतीय समुदाय के लोगों ने अमेरिका के शिकागो स्थित पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने और पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की।
इस एकजुटता और संकल्प प्रदर्शन में इलिनोइस, इंडियाना और विस्कॉन्सिन में रहने वाले भारतीय शामिल हुए। यूएस-इंडिया कम्युनिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन को 25 से अधिक अग्रणी सामुदायिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया।
विरोध प्रदर्शन में लोगों की पीड़ा, आक्रोश और आतंकवाद का सीधे सामना करने का अटूट संकल्प दिखा। पोस्टर-बैनर लिए प्रदर्शनकारी ‘हिंदू जीवन मायने रखता है’, ‘पाकिस्तान आतंकवाद बंद करो’, ‘पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करो’और ‘आतंकवाद से लड़ने के लिए हाथ मिलाएं’ जैसे नारे लगा रहे थे। विरोध प्रदर्शन में इस बात पर जोर दिया गया कि आतंकवाद का एक प्रायोजक है, जिसे दुनिया को जानना चाहिए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठनों के नेताओं ने लक्षित हिंसा का सामना कर रहे कमजोर समुदायों की रक्षा के लिए वैश्विक एकजुटता का आह्वान किया।
समुदाय के प्रमुख नेता डॉ. भरत बरई ने कहा, ‘हम एकजुट हैं और यह मांग करते हैं कि आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हमले में मारे गए निर्दोष लोगों और उनके शोक-संतप्त परिवारों को न्याय मिलना चाहिए।’ विश्व हिंदू परिषद, अमेरिका के महासचिव अमिताभ मित्तल ने कहा, ‘सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। हम यहां न केवल पहलगाम के पीड़ितों के लिए, बल्कि कश्मीर में दशकों से पीड़ा झेल रहे हिंदुओं के लिए एकजुट हुए हैं।’
फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष और जाने-माने सामुदायिक नेता हेमंत पटेल ने कहा, ‘हमारा संदेश प्रचंड और स्पष्ट है-वैश्विक समुदाय आतंकवाद को प्रायोजित करने में पाकिस्तान की भूमिका को नजरअंदाज नहीं कर सकता। बहुत हो गया।’ मध्य-पश्चिमी भारतीय अमेरिकी समुदाय के हरिभाई पटेल ने कहा, ‘आज की रैली सिर्फ आक्रोश को लेकर नहीं है। यह एक उम्मीद को लेकर है। आशा है कि दुनिया अंतत: हमारी बात सुनेगी और कार्रवाई करेगी।’ यूएस-इंडिया कम्युनिटी फाउंडेशन के सदस्य नीरव पटेल ने कहा, ‘हम सभी पीढ़ियों से एकजुट हैं। यह कश्मीर और उसके बाहर न्याय व बुनियादी मानवाधिकारों की सुरक्षा का आह्वान है।’
मना स्थापना दिवस
गत अप्रैल को भोपाल में लघु उद्योग भारती, मध्य प्रदेश इकाई द्वारा अपने 32वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती द्वारा विकसित “LEAP” (Learning, Empowerment, Assistance, Progress) ई-पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया, जो देशभर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों के लिए एक डिजिटल क्रांति के रूप में कार्य करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालन कर रहे श्री अरुण सोनी एवं श्रीमती सोनल श्रीवास्तव द्वारा पहलगाम में हुई निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या पर दो मिनट का मौन रखकर की गई।
इसके उपरांत ग्लोबल स्किल पार्क के निदेशक श्री नीरज सहाय ने पार्क की कार्यप्रणाली, उद्देश्य एवं युवाओं के कौशल विकास में उसकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गयी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय विभाग की विशेष टीम ने उद्यमिता को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की योजनाओं, ऋण सहायता, प्रशिक्षण, बाजार उपलब्धता और तकनीकी सहयोग जैसे विषयों को प्रभावी रूप से समझाया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अतीत अग्रवाल द्वारा “LEAP” ई-पोर्टल की रूपरेखा एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल उद्यमियों को प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं की जानकारी, मार्गदर्शन, नेटवर्किंग एवं परामर्श सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराएगा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा “LEAP” पोर्टल का डिजिटल लोकार्पण। उनके साथ राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री चैतन्य कश्यप, कौशल विकास मंत्री गौतम टेटवाल एवं संगठन के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ताराचंद्र गोयल सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ