सनातन धर्म दुनिया का इकलौता शाश्वत धर्म है। इसे बारीकी से समझने की कोशिश करने वाला इसी का होकर रह जाता है। ऐसा ही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और फर्रूखाबाद जिले में हुआ है। जहां दो मुस्लिम लड़कियों ने घर वापसी कर ली और फिर अपने-अपने प्रेमियों के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।
क्या है पूरा मामला
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की रहने वाली रुमायशा ने सनातन धर्म में घर वापसी की। उसने अपना नाम बदलकर रानी रख लिया। और फिर अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। अपने फैसले को लेकर रुमायशा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यहां इनके साथ अच्छा लग रहा है। मुझे हिन्दू धर्म अच्छा लगता है, इसीलिए मैंने इनसे शादी की। रुमायशा मूल रूप से श्रावस्ती जिले की रहने वाली है। रीना बनी रुमायशा बताती हैं कि उनके घर वाले उनके फैसले के खिलाफ थे, लेकिन फिर भी उन्होंने घर वापसी कर ली।
वह कहती हैं कि मैं मुस्लिम हूं। मेरे धर्म में शादी के बाद तलाक होता है, उसके बाद दूसरी और फिर तीसरी शादी होती है। इसके लिए हलाला होता है। ये सब मुझे पसंद नहीं था। मैं इनके साथ हिन्दू धर्म में शादी कर ली हूं। रीना को आशंका है कि उनके समुदाय के कुछ कट्टरपंथी मानसिकता से सने लोग उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसीलिए उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
फर्रूखाबाद की सबीना बनीं सुमन
वहीं फर्रूखाबाद की सबीना ने भी सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। इसी के साथ सबीना ने अपना नाम बदलकर सुमन रख लिया। फिर उन्होंने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। सबीना से सुमन बनने के बाद महिला ने कहा कि मेरे बाप और दादा हिन्दू ही थे। मैं अपनी मर्जी से अपना धर्म परिवर्तन कर रही हूं। मुझ पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है।
सबीना की 6 साल पहले सद्दाम नाम के मुस्लिम युवक के साथ निकाह हुआ था। शौहर सद्दाम आए दिन सबीना को मारता पीटता रहता था। वो महाराष्ट्र में एक कंपनी में नौकरी करता था। वहीं उसी के साथ उसका दोस्त विजय भी काम करता था। दोस्ती के कारण विजय अक्सर सद्दाम के घर आता जाता था, उसी दौरान सबीना के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद दोनों ने साथ होने का फैसला किया। इसके बाद सबीना सद्दाम को छोड़कर विजय के साथ उसके गांव फर्रूखाबाद आ गई।
इस दौरान दोनों करीब 8 माह तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद अब सबीना ने सनातन धर्म अपना लिया और विजय से शादी कर ली।
टिप्पणियाँ