‘माता-पिता के साथ संभोग’ करने जैसी घिनौनी बातें खुले मंच से करने वाले विवादित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई। शीर्ष अदालत ने कहा कि तुम्हारे कंटेंट की भाषा घटिया है और तुम्हारे दिमाग में गंदगी भरी हुई है। इससे न केवल अभिभावक, बल्कि, बहन और बेटियां भी शर्मशार हुई हैं।
मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटेश्वर की बेंच ने विवादित यूट्यूबर को जमकर लताड़ लगाई। हालांकि, इन सब के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से सशर्त संरक्षण दे दिया है। लेकिन, अब जेल से बाहर रहते हुए वो कोई शो नहीं कर सकेगा।
गिरफ्तारी से संरक्षण की रखी हैं शर्तें
- लगातार पुलिस की जांच में सहयोग करना होगा
- अगर उसे किसी तरह की कोई धमकी दी जा रही है तो वो पुलिस से सुरक्षा मांग सकता है
- गिरफ्तारी से संरक्षण तभी तक मिला रहेगा, जब तक कि रणवीर इलाहाबादिया बाहर रहते हुए कोई भी शो एयर नहीं करते हैं
- रणवीर इलाहाबादिया विदेश यात्राएं नहीं कर सकेंगे, उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा
गौरतलब है कि इंडियाज गॉट टैलेंट शो के दौरान अश्लीलता फैलाने वाले रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ देश भर में कई सारे केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र और असम पुलिस उसे समन भी भेज चुकी है। इसी के बाद 14 फरवीर को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए यूट्यूबर ने गिरफ्तारी से संरक्षण मांगा था।
क्या है पूरा मामला
इंडियाज गॉट टैलेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया ने बहुत ही घटिया बात करते हुए कहा था कि क्या आप लोग केवल अपने माता-पिता को सारी जिंदगी से$# करते देखते ही रहोगे या कभी उन्हें कभी उनके बेड पर ज्वाइन भी करोगे। इलाहाबादिया की इस ओछी हरकत पर शायर मनोज मुंतशिर ने कहा था कि ये परवर्ट आगे आने वाली पीढ़ी को संस्कार विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं।
टिप्पणियाँ