पंजाब में बम धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, राज्य में पिछले तीन महीनों में लगभग ग्यारह पुलिस स्टेशनों व पुलिस चौकियों के पास हुए बम धमाकों के बाद अब एक घर में धमाका हुआ है। रोचक बात है कि जहां धमाका हुआ है उसके पास एक पुलिस वाले का घर है।
पंजाब के विभिन्न थानों में धमाकों के बाद बटाला के पास के गांव रायमल में सोमवार की देर रात को एक पुलिसकर्मी के घर के पास एक धमाका हुआ। इस धमाके की पुष्टि बटाला के एसससपी सुहेल कासिम मीर ने की है और इसे लो इंटेसिटी का धमाका बताया है। इस धमाके में किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दूसरी तरफ क्षेत्र में हुए धमाके से गांव में डर का माहौल पाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस में तैनात जतिंदर सिंह और उसके चाचा का घर सांझा है। सोमवार की रात को दो बाइक सवार आए और घर पर कोई विस्फोटक चीज फैंक कर फरार हो गए। विस्फोट होते ही घर की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए। इसके अलावा खड़ी कार के शीशे भी टूट गए। इस संबंध में बटाला के एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मी के घर के पास धमाका तो हुआ है, लेकिन धमाका लो इंटेसिटी का है।
पुलिस की फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और धमाके के कारण पता लगा रही है। उन्होंने ने कहा कि इसे ग्रेनेड हमला कहना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल, किसी का जानी का नुकसान नहीं हुआ है। एक जानकारी के अनुसार बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी ली है।
टिप्पणियाँ