उत्तराखंड

उत्तराखंड: देहरादून पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, आरिश और वकील घायल

मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं, बदमाशों द्वारा थाना बसंत बिहार/पटेलनगर में विगत 02 दिनों में गोकशी की घटना को दिया था अंजाम।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून: आज तड़के सुबह पटेलनगर क्षेत्र में हरभजवाला टीस्टेट के पास जंगल में ऑटो में सवार बदमाशों/गौतस्करों द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर,पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर किया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड में 02 बदमाश घायल हुआ।

पुलिस के अनुसार, एक बदमाश के पैर में दूसरे बदमाश के हाथ में गोली लगी है। पुलिस कप्तान अजेय सिंह के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाशों को तत्काल उपचार हेतु इंद्रेश हॉस्पिटल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़ें: बागेश्वर : उत्तरायणी मेले में ‘रोटी में थूकने’ का मामला, आरोपी आमिर और विरासत गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं, बदमाशों द्वारा थाना बसंत बिहार/पटेलनगर में विगत 02 दिनों में गोकशी की घटना को दिया था अंजाम। आज सुबह भी जंगल मैं गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में आए थे। एसएसपी ने बताया कि घायल हुए गौतस्करों के नाम आरिश पुत्र कल्लू  और वकील उर्फ छोटा पुत्र नजीर
निवासीगण गंदेवडा (यूपी) है।

इसे भी पढ़ें: देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में रुक नहीं रही गौ हत्या, अब हरबंस वाला क्षेत्र में गौ कटान, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

स्मरण रहे कि कल बढ़ती गौकशी की घटनाओं के विरोध में बजरंग दल विहिप ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया था और पुलिस द्वारा 24 घंटे में गौकशी करने वालो की गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना स्थगित किया था। खबर ये है कि यूपी के गौ तस्कर उत्तराखंड में  चुनाव के दौरान सक्रिय हैं और मुस्लिम बस्तियों में गौ मांस की डिमांड ज्यादा होने से उनका कारोबार चल रहा है।

Share
Leave a Comment