अयोध्या स्थित राम मंदिर में सनातन धर्म के लिए समर्पित चार आचार्यों के नाम पर भी प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। ये चार विशाल प्रवेश द्वार बनने शुरू हो गए हैं। राम मंदिर परिसर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण दिशा में चार आचार्यों के नाम पर प्रवेश द्वारों का निर्माण शुरू हो चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व दिशा में स्थित प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उत्तर की दिशा वाले प्रवेश द्वार पर खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है औऱ इसके चारों तरफ पिलर्स भी खड़े कर दिए गए हैं। जबकि दक्षिण और पश्चिम दिशा में बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। वहीं गेट नंबर 11 पर 11 मीटर ऊंचा, 17 मीटर चौड़ा और 30 मीटर लंबा होगा।
वहीं क्रांसिंग-3 पर प्रस्तावित द्वार की ऊंचाई 7 मीटर रखी जाएगी। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र का कहना है कि किसके नाम पर ये द्वार होंगे, इसको लेकर निर्णय लेने की प्रक्रिया अभी चल रही है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि ये द्वार जगद्गुरू रामानुजाचार्य और रामानंदाचार्य के नाम पर रखे जा सकते हैं।
हर दिन एक लाख श्रद्धालु आ रहे राम मंदिर
मंदिर के ट्रस्टी का दावा है कि राम मंदिर में दर्शन के लिए प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ के बाद एक बार फिर से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। अगर आवश्यकता पड़ेगी तो नए प्रवेश द्वारों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
टिप्पणियाँ