जापान की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी जापान एयरलाइंस में पर साइबर हमला किया गया है। साइबर हमले के चलते कंपनी का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसको लेकर एक बयान में जापान एयरलाइंस ने कहा है कि ऑल निप्पॉन एयरवेज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी जेएएल की कम से कम 9 घरेलू उड़ानें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल कंपनी ने एयरलाइंस की सेवाओं को दोबारा से रीस्टोर कर लिया है। सिस्टम को रिकवर कर लिया गया है। जापान एय़रलाइंस की ओर से जारी किए गए एक बयान में यात्रियों की असुविधा के लिए माफी मांगी है। एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए जारी एक बयान में एयरलाइंस कंपनी ने कहा कि साइबर हमले के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया है। इस बात की प्रबल संभावना है कि उड़ानों में अभी देरी और कैंसिलेशन हो सकता है।
साइबर हमले को लेकर बताते हुए जेएएल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 7:24 से नेटवर्क की समस्या होनी शुरू हुई थी। लेकिन 8:56 तक हमें ये पता चल पाया कि हम पर साइबर हमला किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में साइबर अटैक झेलने वाली जेएएल सबसे नवीनतम जापानी कंपनी है। इससे पहले पिछले साल जापानी स्पेस एजेंसी जेएक्सए ने भी कहा था कि अज्ञात अपराधियों ने स्पेस एजेंसी को टार्गेट किया था, लेकिन उन्हें रॉकेट या सेटेलाइट की जानकारी हासिल नहीं हो सकी।
पिछले साल ही जापान के सबसे अधिक व्यस्ततम पोर्ट माने जाने वाले नागोया बंदरगाह पर रैनसमवेयर साइबर अटैक किया गया था, जिसका आरोप रूसी साइबर क्राइम ऑर्गनाइजेशन लॉकबिट पर लगा था। 2022 में टोयोटा में भी साइबर हमले किए गए थे। इसके चलते कंपनी को एक दिन के लिए अपने पूरे संचालन को रोकना पड़ा था। वहीं हाल ही में जापानी वीडियो शेयरिंग निकोनिको पर भी साइबर हमले किए गए थे, जिसके बाद उसे अपना संचालन रोकना पड़ा था।
Leave a Comment