सोशल मीडिया

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचारों के खिलाफ इस्कॉन ने की प्रार्थना सभा, VHP बोली-इस्लामवादियों को सद्बुद्धि मिले

Published by
Kuldeep singh

बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं और इस्कॉन भक्तों को निशाना बनाया जा रहा है। हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचारों के बीच इस्कॉन ने वैश्विक स्तर पर अपने सभी मंदिरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया है। इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा काफिर फोबिया से ग्रस्त इस्लामिक जिहादियों को ईश्वर सद्बुद्धि दें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में विनोद बंसल ने कहा, “इस्कॉन ने आज वैश्विक स्तर पर अपने सभी मंदिरों में विशेष प्रार्थना सभाएँ आयोजित कीं। आज सुबह मुझे भी दक्षिणी दिल्ली स्थित ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली के इस्कॉन मंदिर के मुख्य सभागार में आयोजित प्रार्थना में सम्मिलित होकर हरि दर्शन व कीर्तन का सौभाग्य मिला। हमने भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना की कि वे काफिर फोबिया से पीड़ित उन इस्लामिक जिहादियों को सद्बुद्धि दें जो बांग्लादेश में हिंदुओं, उनके घरों, मंदिरों, साधु-संन्यासियों और अन्य निर्दोष अल्पसंख्यकों पर बार-बार हमला कर रहे हैं।”

“हमने हिंदुओं की सुरक्षा, कानून का शासन बहाल करने और भारत माता के पूर्ववर्ती हिस्से, हमारे मित्र पड़ोसी देश में फिर से विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए भी प्रार्थना की। हमने विश्व समुदाय को, माँ काली व चैतन्य महाप्रभु की पवित्र भूमि को, जिहादियों की जन्नत बना लोकतंत्र की हत्या को उतारू इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ बोलने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए भी प्रार्थना की। बांग्लादेश में शांति, सौहार्द व प्रगति का मार्ग पुनः प्रशस्त हो ऐसी सभी की इच्छा थी।”

गौरतलब है कि मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली मुस्लिम कट्टरपंथी सरकार ने इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण प्रभु और श्याम दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया है। इन मनमानी गिरफ्तारियों के खिलाफ भारत में भी तगड़ा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां तक कि भारत सरकार ने भी बांग्लादेश से हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

Share
Leave a Comment