विश्व

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमले जारी : जुमे की नमाज के बाद मंदिरों में घुसे मुस्लिम कट्टरपंथी, तोड़ी देव प्रतिमाएं

Published by
सुनीता मिश्रा

बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों पर लगातार हमले जारी हैं। मुस्लिम कट्टरपंथियों ने लोकनाथ मंदिर, मनसा माता मंदिर और हजारी लेन में काली माता मंदिर पर हमले के बाद शुक्रवार (29 नवंबर) को दो और मंदिरों राधा गोविंदा व शांतनेश्वरी मंदिरों को निशाना बनाया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ को पथराव करते हुए देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि आज दोपहर में 2.30 बजे चटगांव के पाथरघाटा में जुमे की नमाज के बाद इस्लामवादियों ने शहर में एक रैली निकाली और फिर राधा गोविंदा, शांतनेश्वरी मंदिरों सहित हिंदुओं की दुकानों व घरों पर हमला किया, जिसमें कई हिंदू घायल हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हुई हैं, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को दिखाया गया है। यही नहीं बड़ी संख्या में असहाय हिंदुओं को मदद और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए भी देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी बांग्लादेश में कट्टरपंथी मुस्लिमों के संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने जुमे की नमाज के बाद एक रैली निकाली और हिंदू विरोधी नारे लगाए थे। उन्होंने सरकार और लोगों से कहा था कि इस्कॉन मंदिर के भक्तों को पकड़ो और उनका कत्ल करो। साथ ही धमकी दी थी कि अगर बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे।

मोहम्मद यूनुस के शासन में हिंदुओं के खिलाफ हमले बढ़े

बांग्लादेश में हिंदू, अन्य अल्पसंख्यकों और मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों से स्थिति स्पष्ट है कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चलने वाली अंतरिम सरकार के शासनकाल में इस्लामिक कट्टरपंथी बेकाबू हो चुके हैं। उनमें मौजूदा सरकार को लेकर कोई खौफ नहीं है। यहां हिंदुओं के खात्मे के लिए मुहिम चलाई जा रही हैं। बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद से हिंदुओं के खिलाफ एक तरह से ‘नरसंहार’ चलाया जा रहा है। इस्लामवादी सरकार और पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों और खासकर हिंदुओं को लगातार निशाना बना रहे हैं।

हिंदू मंदिरों पर हमलों को लेकर चिंतित भारत

भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसक हमले का संज्ञान लिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (28 नवंबर) को बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया। राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने उन घटनाओं को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है, जिसमें ढाका के तांतीबाजार में एक पूजा मंडप पर हमला और जेशोरेश्वरी काली मंदिर में दुर्गा पूजा के दौरान हुई चोरी शामिल है। दरअसल पिछले महीने ढाका के तांतीबाजार इलाके में एक दुर्गा पूजा मंडप पर बम फेंका गया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2021 में अपनी यात्रा के दौरान उपहार में दिया गया देवी काली का मुकुट जेशोरेश्वरी मंदिर से चोरी हो गया है।

Share
Leave a Comment

Recent News