बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार शेख हसीना से जुड़े सभी निशानों को खत्म करने में लगी हुई है। अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ महमूद शोजिब भुइयां ने चेतावनी दी है कि अगर नरसंहार से जुड़ा कोई संगठन कोई राजनीतिक किसी भी तरह का कोई संगठन कोई भी कार्यक्रम आयोजित करता है तो उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ ने इसको लेकर एक फेसबुक पोस्ट में आवामी लीग को चेतावनी दी है। अंतरिम सरकार के सलाहकार ने कहा है कि शहर में आवामी लीग द्वारा बुलाए गए पहले प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में दी गई है। आसिफ महमूद ने लिखा कि अगर नरसंहार करने वाले या किसी भी प्रतिबंधित संगठन से कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम आयोजित करने की कोशिश करता है। ऐसे में कानूनी एजेंसियां इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम का ऐलान-ISCON भक्तों का कत्ल करो
बीएनपी की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शनिवार को फेसबुक के जरिए ऐलान किया कि आवामी लीग को आज होने वाले विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: शिबताला में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने किया हमला, आर्मी नहीं कर रही मदद, नेटिजन्स बोले-जिहादी सेना
गौरतलब है कि इससे पहले अंतरिम सरकार ने शेख हसीना वाजेद, उनकी पार्टी आवामी लीग से जुड़े कई नेताओं पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उल्लेखनीय है कि कथित भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के बहाने बीते 5 अगस्त को शेख हसीना वाजेद को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। उनकी सरकार के तख्तापलट के बाद उन्हें भारत में शरण लेना पड़ा था। हालांकि, बीएनपी की अगुवाई वाली मुस्लिम चरमपंथी सरकार लगातार शेख हसीना को वापस लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिशें कर रही है।
Leave a Comment