बांग्लादेश में कथित भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के बाद बीएनपी की अगुवाई में बनी रुढ़िवादी अंतरिम सरकार संविधान बदलने के लिए इस कदर आतुर है कि वह इस मामले में रॉकेट की स्पीड से कार्य कर रही है। एक दिन पहले ही बांग्लादेश के संविधान को संशोधित करने की सिफारिश गोनो फोरम के एमेरिटस अध्यक्ष डॉ कमाल हुसैन ने की थी। अब बांग्लादेश के संवैधानिक सुधार आयोग के प्रमुख अली रियाज ने संविधान को बदलने के लिए जनता के सुझावों के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है।
रियाज ने बताया कि यह बेवसाइट मंगलवार (5 नवंबर, 2024) से लोगों के लिए खोल दी जाएगी। इस बात की जानकारी खुद रियाज ने जातीय संसद भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कही। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि संवैधानिन सुधार आयोग सीधे राजनीतिक पार्टियों से संपर्क करके उनसे उनके लिखित सुझाव भी मांगेगा। रियाज का कहना था कि संविधान बदलने की सिफारिशों पर वैसे तो चर्चा करना सरकार का काम है, लेकिन आयोग सभी लिखित सुझावों और प्रस्तावों की समीक्षा करके प्रासंगिक सुझावों को संविधान में शामिल करेगा।
इसके साथ ही आयोग ने फैसला किया है कि इसके लिए वह विशेषज्ञों, वकीलों, समाज सुधारकों, प्रोफेशनल्स और युवा विचारकों को भी अपने साथ जोड़ेगा। खास तौर पर भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के कर्ता-धर्ताओं और जातीय नागरिक समिति से इस मामले में लिखित इनपुट मांगेगा।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश : अब संविधान बदलने की सिफारिश, गोनो फोरम ने कहा-यही इतिहास का टर्निंग प्वाइंट
हालांकि, कट्टरपंथी सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले आयोग ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वो इस मामले में अपदस्थ अवामी लीग और उसके सहयोगियों से इनपुट नहीं मांगेगा। आयोग का कहना है कि ये ही लोगों के दमन में शामिल रहे हैं। ऐसे में इन्हें संविधान बदलने की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गोनो फोरम के एमेरिटस अध्यक्ष डॉ कमाल हुसैन ने संविधान बदलने की सिफारिश जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की थी, उस वक्त अली रियाज भी इसी कॉन्फ्रेंस में शामिल थे। अब एक दिन बाद ही इतना बड़ा कदम उठा लिया गया।
गौरतलब है कि पाञ्चजन्य ने इसको लेकर खबर भी प्रकाशित की थी ‘शेख हसीना का तख्तापलट तो एक बहाना है, असली मकसद तो संविधान हटाना है’। अब हमारी खबर सच साबित हो रही है।
Leave a Comment