इजरायल और हिज्बुल्लाह युद्ध के बीच मंगलवार की सुबह दक्षिणी लेबनान के सिडोन के पास ऐन एल हिल्वेह फिलिस्तीनी शिविर की एक इमारत पर हमला कर दिया। फिलिस्तीनी सूत्रों और लेबनानी मीडिया का कहना है कि यह भीड़भाड़ वाले शिविर पर पहला हमला है, जो कि लेबनान के कई फिलिस्तीनी शिविरों में सबसे बड़ा है।
वहीं इसको लेकर IDF ने एक बयान जारी किया है, जिसमें ये बताया गया है कि कई घंटे पहले उसके सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों और बुनियादी ढांचे के खिलाफ ‘सीमित टार्गेटेड हमले’ शुरू कर दिए हैं। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि लेबनान की सीमा से सटे गांवों को निशाना बना रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में इजरायली समुदायों के खिलाफ इस्तेमाल किया था।
आईडीएफ ने घोषणा की कि उसकी फोर्सेस ने कई घंटे पहले दक्षिणी लेबनान की दक्षिणी सीमा से सटे गांवों में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर बुनियादी ढांचा बना रखा था। उसी को ध्वस्त करने के लिए टार्गेटेड अटैक शुरू किए, जो कि ब्लू लाइन के दूसरी तरफ इजरायली शहरों के लिए तत्काल खतरा पैदा करते हैं। सेना ने एक बयान में कहा कि इस अभियान को राजनीतिक स्तर पर मंजूरी दी गई है। यह आईडीएफ के जनरल स्टाफ और उत्तरी कमांड द्वारा महीनों की तैयारी और प्रशिक्षण के बाद तैयार की गई योजनाओं पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें: Israel के खौफ से गुप्त ठिकाने पर छुपे ईरानी मजहबी नेता अयातुल्ला Khamenei! Middle East में बढ़ते तनाव से घबराया चीन
हिजबुल्लाह का नया चीफ बना हाशेम सफीद्दीन
गौरतलब है कि हसन नसरल्लाह का इजरायली एयर स्ट्राइक में मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह का चचेरा भाई हाशेम सफीद्दीन संगठन का नया चीफ बन गया है। अल अरबिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हिजबुल्लाह के नेतृत्व में एक प्रमुख व्यक्ति हाशेम सफीद्दीन को संगठन की कार्यकारी परिषद द्वारा महासचिव के रूप में नॉमिनेट किया गया है। उल्लेखनीय है कि ईरान समर्थित लेबनानी आतंकी संगठन हसन नसरल्लाह के मुख्यालय पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक की थी। इस हमले में 64 वर्षीय नसरल्लाह की मौत हो गई थी। बता दें कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी युद्ध के मध्य IDF लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है।
हाशेम सफीद्दीन का बैकग्राउंड
गौरतलब है कि हसन नसरल्लाह का चचेरा भाई सफीद्दीन (सफी-अल-दीन) वर्ष 1964 में दक्षिणी लेबनान के टायर के पास स्थित डेयर कानून एन नगर के पास स्थित एक गांव में पैदा हुआ था। सफीद्दीन ने नसरल्लाह के साथ नजफ, ईराक औऱ कोम, ईरान में धर्मशास्त्र की स्टडी की थी। दोनों ही शिया धार्मिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र हैं।
इसे भी पढ़ें: नसरल्लाह का चचेरा भाई हाशेम सफीद्दीन बनेगा हिजबुल्लाह का नया चीफ: रिपोर्ट
ये दोनों अपने जीवन के शुरुआती समय में ही हिजबुल्लाह में शामिल हो गए थे। हिजबुल्लाह संगठन में उसका एक बड़ा ओहदा है। बताया जाता है कि सफीद्दीन हिजबुल्लाह के कार्यकारी परिषद का चीफ है। शिया इलाकों में उसका अच्छा खासा प्रभाव है। इसके साथ ही वह हिजबुल्लाह की शिया की शूरा परिषद औऱ जिहाद परिषद दोनों का ही प्रमुख है।
टिप्पणियाँ