खालिस्तान के लिए मरने-मारने की बातें करने वाले आतंकी असल में कितने कायर हैं इसका जीता जागता प्रमाण है आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना। दूसरों के जीवन को कीड़ी-मकौड़ों सरीखा समझने वाले राजोआना ने अपनी फांसी की सजा माफ करने के लिए फिर से गुहार लगाई है।
पंजाब के स्वर्गीय मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह की हत्या के दोषी आतंकी राजोआना ने एक बार फिर फांसी की सजा माफ करने और रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राजोआना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दया याचिका निपटाने में देरी का आरोप लगाते हुए मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील करने और रिहाई का आदेश देने की मांग की। न्यायालय ने राजोआना की याचिका पर केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: महिला छात्रावास में घुसे कुलपति, निजी वस्त्र देखकर की आपत्तिजनक टिप्पणियां : बंद हुई राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
खुंखार आतंकी बलवंत सिंह राजोआना पिछले 28 वर्षों से जेल में है। पिछले वर्ष मई में सुप्रीम कोर्ट ने राजोआना की फांसी की सजा माफ करने से इंकार किया था। अब राजोआना ने एक नई याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है और इसमें भी दया याचिका निपटाने में अत्यधिक देरी को आधार बनाते हुए मृत्युदंड को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग की है।
इसके अलावा याचिका में रिहाई का भी आदेश मांगा गया है। राजोआना की याचिका जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष सुनवाई पर लगी थी। बलवंत सिंह की ओर वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी, अधिवक्ता दीक्षा राय और गुरिंजदर सिंह अतीगा सिंह पेश हुए। पीठ ने उनकी दलीलें सुनने के बाद याचिका पर प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए चार नवंबर तक जवाब मांगा है।
इसे भी पढ़ें: बठिंडा-दिल्ली रेल लाइन पर बड़ी साजिश : रेलवे ट्रैक पर सरिये रखकर ट्रेन पलटने की कोशिश हुई नाकाम
कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है कि वह इस बीच रजिस्ट्री द्वारा याचिका में बताई गई कमियां दूर कर ले। राजोआना ने इससे पहले भी इसी तरह की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड माफ करने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने दया याचिका पर विचार का काम केंद्र सरकार के सक्षम प्राधिकारी पर छोड़ दिया था। राजोआना ने नई दाखिल याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। याचिकाकर्ता अभी तक 28 वर्ष आठ महीने की सजा काट चुका है। उसका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष दिए आदेश में सक्षम प्राधिकारी को निर्देश दिया था कि वह दया याचिका पर जब जरूरी लगे निर्णय ले, लेकिन अभी तक कोर्ट के उस आदेश पर अमल नहीं किया गया है।
टिप्पणियाँ