हमीरपुर । हमीरपुर जिले के लालपुरा थाना क्षेत्र के नदेहरा गांव में स्थित गोशाला में मवेशियों को मारने की साजिश का भंडाफोड़ होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गोशाला में संरक्षित 80 मवेशियों को मारने के लिए उनके भूसे में सल्फास की गोलियां मिलाने की साजिश रची गई थी। यह साजिश तब उजागर हुई जब सरपंच उदयभान यादव का भाई कल्लू और उसके साथी गोशाला पहुंचे और वहां संदिग्ध गतिविधियों को देखा।
सरपंच ने बताया कि रात में गोशाला का गेट बंद था, लेकिन विवेक नगर मुहाल निवासी मुकेश सिंह और नदेहरा गांव निवासी पवन सिंह गोशाला के अंदर घुसकर चहलकदमी कर रहे थे। जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने गाली-गलौच कर भागने की कोशिश की। इसके बाद चरवाहों चेतराम और श्याम सिंह ने भूसा लाने के दौरान उसमें सल्फास की गोलियां और एक शीशी देखी, जिससे तुरंत ही गोशाला में अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. आर बी यादव ने बताया कि भूसे का सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी गई है। गोशाला में रखा सारा भूसा सीज कर दिया गया है और मवेशियों के लिए नए भूसे की व्यवस्था की गई है।
इस घटना के बाद सरपंच उदयभान यादव की तहरीर पर मुकेश सिंह और पवन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने गोशाला में वीडियो बनाने के बहाने भूसे में सल्फास की गोलियां मिलाकर मवेशियों को मारने की कोशिश की। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ