लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के श्री महंत नृत्य गोपाल दास जी को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नृत्य गोपाल दास जी को रविवार की शाम 6:30 बजे यूरिन की समस्या होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ग्वालियर में उनका उपचार चल रहा था मगर स्थिति में बहुत संतोषजनक सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. इससे पहले भी मेदांता अस्पताल में गंभीर स्थिति में उन्हें भर्ती कराया गया था. उस समय स्वस्थ होने के बाद उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया था. गत 4 अक्टूबर 2021 को महंत नृत्य गोपाल दास को गले में खराश और अत्यधिक यूरिन डिस्चार्ज हो रहा था. इसके साथ ही उनकी सांस फूल रही थी. अयोध्या में डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि उनके ऑक्सीजन लेवल में बार बार उतार -चढ़ाव हो रहा था. उस समय उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. लखनऊ के मेदांता के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर की देखरेख में उनका इलाज किया गया था. उल्लेखनीय है कि महंत नृत्य गोपाल दास को कोरोना संक्रमण में स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था.
टिप्पणियाँ