कोलकाता रेप केस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच पीड़िता की मां ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि सरकार हो, प्रशासन हो या फिर हो प्रदेश की पुलिस हो किसी ने भी शुरुआत से ही हमारा सहयोग नहीं किया। वहीं पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर एफआईआर दर्ज करने में देरी की।
इसे भी पढ़ें: सूरत में गणेश पंडाल में अराजक तत्वों ने की पत्थरबाजी, 33 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता की मां ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनुरोध किया कि न्याय मिलने तक प्रदर्शन लगातार जारी रहना चाहिए। हालांकि, उन्होंने इस बात की उम्मीद भी जताई कि वो लोगों के जन आदोलन ने इस बात की उम्मीद दिखाई है कि देर से ही सही न्याय मिलेगा। इसके साथ ही महिला के पिता ने उनकी मृतक बेटी को न्याय दिलाने के लिए अपने साथ खड़े रहने की अपील की है।
मृतक डॉक्टर के पिता ने लोगों को अपनी ताकत बताया और कहा कि मुझे इस बात का पूरा अंदाजा है जस्टिस इतनी जल्दी नहीं मिलने वाला है। लेकिन, हमें न्याय को और अधिक सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। लोग हमारी ताकत हैं और मुझे इस बात की पूरी आशा है कि यही लोग हमारा साथ देंगे। बता दें कि इससे पहले चार सितंबर को पीड़िता के पिता ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने में देरी करने का आरोप लगाया था। यहीं नहीं पुलिस ने उन्हें पैसे लेकर समझौता करने का भी दबाव बनाया था।
इसे भी पढ़ें: टोरंटो और वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इजरायल विरोधी प्रदर्शन और बहिष्कार की मांग, जस्टिन ट्रुडो भी थे मौजूद
सीबीआई को केस सौंपते वक्त पुलिस ने सच्चाई को छिपाया
पीड़िता के पिता का आरोप है कि ममता बनर्जी की पुलिस ने रेप केस के मामले को पूरी तरह से दबाने की कोशिश की। पीड़िता के पिता कहते हैं कि वो अपनी बेटी का दूसरी बार पोस्टमार्टम करवाना चाहते थे, लेकिन 300-400 पुलिसकर्मियों ने हमें घेर लिया और जबर्दस्ती हमें हमारी बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर कर दिया। यहीं नहीं जब कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई को केस सौंपा गया तो भी पुलिस वालों ने इस सच को छिपाया।
टिप्पणियाँ