स्वाती मालिवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार द्वारा मारपीट किए जाने के मुद्दे को फिर छेड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सुनीता केजरीवाल पर भी तंज कसते हुए कहा कि मेरी पिटाई के दौरान सुनीता केजरीवाल घर पर मौजूद थी। बिभव ने मेरे साथ पिटाई की। सीएम की पत्नी को बड़ा सुकून महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी, जिसने मुझे अपने घर में पीटा और अभद्रता की, जो कि शर्तिया बेल पर आ गया है।
इसे भी पढ़ें: Telangana में शेख मकदूम ने वनवासी युवती से किया दुष्कर्म, 5000 लोगों ने किया प्रदर्शन, फैला तनाव
क्या पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार हुए केजरीवाल के पीए विभव कुमार को 3 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बाद सुनीता केजरीवाल ने एक तस्वीर पोस्ट की और एक्स पर लिखा, ‘सुकून भरे पल’। उनके इसी पोस्ट पर स्वाती मालिवाल भड़क उठी। बता दें कि सोमवार को ही AAP नेता विजय नायर को भी जमानत दे दी गई थी। इसी घटना को लेकर स्वाती मालिवाल भड़क गई थीं।
मालिवाल ने एक्स पर कहा, ये संदेश स्पष्ट है कि पहले महिलाओं को मारो-पीटो, फिर गंदे तरीके से उसकी ट्रोलिंग करवाओ कि हम पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे। इसके बाद आरोपी को बचाने के लिए कोर्ट में वकीलों की फौज खड़ी कर दो। उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज को खड़ी कर दो। इस तरह के लोगों को देखकर जिन लोगों को सुकून मिलता है। ऐसे लोगों से बहन बेटियों की इज्जत की उम्मीद ही क्या करें। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा।
इसे भी पढ़ें: ताश का खेल और रम्मी जुआ नहीं, कौशल के खेल हैं : इलाहाबाद हाई कोर्ट
स्वाती मालिवाल और बिभव कुमार केस
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली शराब घोटाले के मामले जेल में जाने के बाद एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी, तो वहीं स्वाती मालिवाल उस दौरान अपनी बहन का इलाज कराने के लिए अमेरिका में थीं। लेकिन, जब वो दिल्ली वापस आईं और केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर गईं तो उनके साथ केजरीवाल के पीए विभव कुमार के साथ मारपीट की। ये दिन था 13 मई। बाद में 16 मई को दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया।
टिप्पणियाँ