पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया है। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में इस मामले में प्राप्त रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
इसे भी पढ़ें: Kolkata rape case: आरजी कर अस्पताल की प्रिंसिपल सुहृता पॉल समेत 4 अधिकारियों को ममता सरकार ने हटाया
इस जांच रिपोर्ट में संजय रॉय और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष जैसे प्रमुख संदिग्धों से पूछताछ सहित चल रही जांच का विवरण दिया गया है। बताया जाता है कि इसमें सीबीआई की रिपोर्ट का उद्येश्य जांच की प्रगति को स्पष्ट करना है,जिसमें यह भी शामिल है कि संजय राय ने अकेले ये काम किया था या अन्य साजिशकर्ता भी इसमें शामिल थे। बहरहाल ये तो पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिमों की भीड़ ने घेर लिया थाना, किया पथराव, थाना प्रभारी सहित 2 पुलिसकर्मी घायल, सिर और सीने में लगे पत्थर
हालांकि, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िता के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को एफआईआर दर्ज करने में देरी करने के लिए आलोचना की थी। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने कोलकाता पुलिस की भी आलोचना की था।
इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘आलिया बसु गायब है’ के अभिनेता सलीम दीवान के खिलाफ मुस्लिम संगठन का फतवा, जानिये क्या है मामला
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने डॉक्टरों की सुरक्षा के मुद्दों पर बात करते हुए यह सवाल किया था कि प्रिंसिपल ने शुरू में मौत को आत्महत्या के रूप में वर्गीकृत करने का प्रयास क्यों किया। इस बीच शीर्ष अदालत ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से हड़ताड़ खत्म कर काम पर वापस लौटने का आग्रह भी किया था।
इसे भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना की लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक करने की तैयारी में केंद्र सरकार, महिलाओं को सबसे अधिक फायदा
टिप्पणियाँ