इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध के मध्य ईरान समर्थित लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। ईरान पहले ही इजरायल पर सीधे हमले की चेतावनी दे चुका है। ऐसे में अमेरिका एक बार फिर से इजरायल की मदद के लिए अपने विमानवाहक पोत को भूमध्यसागर में उतार दिया है। अमेरिका ने USS अब्राहम लिंकन को अपने विध्वंसकों के साथ मध्य पूर्व में तैनात कर दिया है।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि USS अब्राहम लिंकन मिडिल ईस्ट में पहुंच चुका है। इसी के साथ इस क्षेत्र में अमेरिका के दो विमानवाहक पोत हो गए हैं।
अमेरिका ने हालात को देखते हुए भूमध्य सागर में पहले ही USS थियोडोर रूजवेल्ट को तैनात किया था। अब लिंकन उसकी जगह लेगा।
अमेरिकी सेना की मिडिल ईस्ट कमांड ने कहा है कि एफ-35सी और एफ/ए-18 ब्लॉक III लड़ाकू विमानों से लैस यूएसएस अब्राहम लिंकन (सीवीएन 72) ने यूएस सेंट्रल कमांड (यूएससीईएनटीकॉम) के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में प्रवेश किया है।
यूएस आर्मी बयान के मुताबिक, कैरियर स्ट्राइक ग्रुप-3 का प्रमुख USS अब्राहम लिंकन (सीवीएन 72) अपने साथ कैरियर एयर विंग 9 और विध्वंसक स्क्वाड्रन 9 (डेसरॉन) 21 के साथ भूमध्य सागर आया है। उल्लेखनीय है कि ईरान के सीधे हमले की चेतावनी के बाद इसी माह अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इसी माह लिंकन की तैनाती का निर्देश दिया था।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पिछले महीने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ईरान ने मुख्य अतिथि के तौर पर आतंकी संगठन हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिएह को आमंत्रित किया था। हालांकि, ईरान में हानिएह की हत्या कर दी गई थी। ईरान ने इसका आरोप इजरायल पर लगाते हुए उस पर सीधे हमले का आदेश दिया था। उसके बाद से मध्य-पूर्व में युद्ध के हालात बन रहे हैं। चूंकि, हिजबुल्लाह ईरान की कठपुतली है इसलिए वह लगातार उस पर हमले कर रहा है।
टिप्पणियाँ