फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनीयेह की हत्या पर ईरान बौखलाया हुआ है और इजरायल पर हमले की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर राष्ट्रपति मसूद पजेशकियान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों और विनियमों के आधार पर ईरान को खुद का बचाव करने और इजरायल पर पलटवार करने का अधिकार है।
इसे भी पढ़ें: म्यांमार से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रोन और तोपों से हमला, 200 की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, वेटिकन सिटी के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पजेशकियान ने युद्ध और रक्तपात को रोकने और वैश्विक शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ईरान के मूल रुख को दोहराया। पजेशकियान ने दो टूक कहा कि ईरान को किसी भी आक्रामक कार्रवाई के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है। ईरानी राष्ट्रपति ने दुनिया में शांति और स्थिरता की स्थापना के लिए वेटिकन के समर्थन की सराहना की और गाजा में इजरायल के अपराधों को समाप्त करने, अपनी नाकाबंदी हटाने का आह्वान किया है।
पजेशकियान ने इजरायल हमास युद्ध का हवाला देते हुए राष्ट्रों की यह अपेक्षा कि वे गाजा में अपने अभूतपूर्व अपराधों और नरसंहार को समाप्त करने के लिए इजरायल को मजबूर करने की मांग की। लेकिन, 10 माह के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। पजेशकियान ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा समर्थित अमेरिका और कुछ पश्चिमी देश इजरायल की आक्रामकता पर चुप रहने का आरोप लगाया है। पजेशकियान का कहना है कि अमेरिका जैसे देश ही अपराध, हत्या और नरसंहार करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ शिक्षाविदों और इतिहासकारों का विरोध, संसद में प्रस्ताव लाने की मांग
गौरतलब है कि आतंकी संगठन हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिएह ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजेशकियान के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान में आए थे। लेकिन, 31 जुलाई को उनकी हत्या कर दी गई थी।
टिप्पणियाँ