ईरान से इस्लामी कट्टरपंथ का एक और मामला प्रकाश में आया है, जहां एक सिंगर को ईरानी सुरक्षा बलों ने जारा इस्माइली नाम की एक महिला सिंगर को केवल इसलिए गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसने पब्लिक प्लेस में गाना गाया था। दरअसल, बिना हिजाब के गाने का उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh में भेदभाव विरोधी प्रदर्शन हुआ हिंसक, एक की मौत, पुलिस अधिकारियों समेत कई लोग बुरी तरह घायल
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो और पार्कों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य हिजाब के बिना गाना गाने के कारण इस्माइली को हिरासत में ले लिया। बिना हिजाब के गाने का उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जारा इस्माइली ने गिरफ्तारी ने उसके परिवार को निराश कर दिया है। स्थिति से जुड़े एक करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जारा का परिवार उसे ढूंढने में असमर्थ रहा है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में प्रेसिडेंशियल डिबेट को लेकर छिड़ी जंग
दरअसल, इस्लामिक रिपब्लिक महिलाओं को सार्वजनिक रूप से गाने या नाचने से रोकता है। इससे महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ किए जा रहे व्यापक दमन को दिखाता है। गौरतलब है कि ईरान में वर्ष 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद इस्लामिक कट्टरपंथी कानून लागू किया गया था। इसी के बाद से महिलाओं के लिए हिजाब को अनिवार्य कर दिया गया था। इसी कानून के तहत महिलाओं पर व्यापक तरीके से प्रतिबंध लगा दिए गए।
इसे भी पढ़ें: ‘Hamas सरगना Haniyeh को Iran ने मरवाया’! Pakistan के जिहादी Masood Azhar ने ईरान की मंशा पर उठाई उंगली
हालांकि, ईरानी महिलाएं अक्सर इन रूढ़िवादी कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज को उठाती रही हैं। लेकिन, जब भी इस तरह इस तरह की कार्रवाई की जाती है, तब-तब ईरानी सरकार महिलाओं के खिलाफ एक्शन लेता रहा है। बर्लिन स्थित राइट टू सिंग कैंपेन के संस्थापक फ़रावाज़ फ़रवरदीन ने इस्माइली की गिरफ़्तारी की निंदा करते हुए कहा कि ईरानी अधिकारी अक्सर महिला गायकों पर अपनी कार्रवाई को सही ठहराने के लिए आरोप गढ़ते हैं।
टिप्पणियाँ