सोशल मीडिया पर एक सेक्युलर महिला पत्रकार आम्रपाली शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हैं वो एक सेक्युलर हिन्दू हैं। आम्रपाली ने वीडियो में आरोप लगाया कि उनकी हिंदू पहचान की वजह से और पशु प्रेमी होने के कारण उन्हें महाराष्ट्र के मलाड में लोकल मुस्लिम परेशान करते हैं और उनके दरवाजे पर मीट फेंकते हैं।
वीडियो में आम्रपाली आगे कहती हैं कि उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है। आम्रपाली शर्मा ने कहा कि मुझे स्थानीय मुस्लिम लगातार परेशान करते हैं। वो कहती हैं कि वो एक सेक्युलर हिन्दू हैं, लेकिन आज मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है वो सिर्फ इसलिए हो रहा है, क्योंकि मैं एक हिन्दू ब्राह्मण महिला हूं। पत्रकार आम्रपाली का आरोप है कि गार्ड और अन्य लोगों की मदद से मेरे दरवाजे मांस फेंका गया।
वहीं आम्रपाली के वीडियो सोशल मीडिया पर नेटिन्स ने कथित सेक्युलर आम्रपाली को आईना दिखाया।
इसी क्रम में मधु शर्मा नाम की यूजर ने आम्रपाली से कहा, “अभी तो डेमोग्राफी पूरी तरह से बदली नहीं। सोचिए जिस दिन डेमोग्राफी बदलेगी तब कश्मीर में लगे नारे रलिव गलिव चलिव फिर से सुनाई देंगे, तो कहां जाओगे…विचार कीजिएगा।”
सत्य सनातन ‘मोदी का परिवार’ नाम के यूजर ने पत्रकार पर तंज कसते हुए कहा, “सेकुलरिज्म का भूत उतर गया।”
वहीं विनय पंडित नाम के यूजर ने भी सेकुलर पत्रकार को लेकर कहा, “मैं हमेशा कहता हूं, सेक्यूलर लोगों के साथ ऐसा ही हो तभी इनकी बुद्धि खुले। चलो कम से कम इनकी बुद्धि खुली तो।”
सूरज मिश्रा नाम के यूजर ने कहा, “यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि किसी भी व्यक्ति को उनके धर्म, जाति या स्थान के आधार पर परेशान किया जाए। आपके अनुभव दुखद हैं और यह एक समाज के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक-दूसरे के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करें। ऐसी परिस्थिति में हमें एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति भेदभाव या उत्पीड़न का शिकार न हो।”
टिप्पणियाँ