विश्व

जर्मनी ने इस्लामिक सेंटर पर लगाया प्रतिबंध, बौखलाए ईरान ने जर्मन दूतावास को किया तलब

इस्लामिक सेंटर को बैन करने को लेकर जर्मन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 55 संपत्तियों की जांच करने के बाद जिस तरह से सबूत सामने आए हैं, उससे इस्लामिक सेंटर एसोसिएशन पर बैन लगाने के लिए प्रेरित किया।

Published by
Kuldeep singh

जर्मनी के गृह मंत्रालय ने हैम्बर्ग स्थित इस्लामिक सेंटर एसोसिएशन और उसके सहायक सभी संगठनों पर बैन लगा दिया है। इस बात की पुष्टि करते हुए जर्मन गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस्लामिक सेंटर देश में लगातार इस्लामिक कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का काम कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: Pakistan: हिंदू डॉक्टर को किया अगवा, पुलिस की मिलीभगत का शक

गृह मंत्रालय इसको लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि अदालत के आदेश पर अधिकारियों ने 8 जर्मन राज्यों में इस्लामिक सेंटर के 53 परिसरों पर छापेमारी की। जिन स्थानों पर छापेमारी की गई, उसमें हैम्बर्ग स्थित इस्लामिक सेंटर के अलावा जर्मनी की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक फिरोजा के साथ ही फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख और बर्लिन में इसके उप समूहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जर्मनी के गृह मंत्रालय के मुताबिक, देश में जल्द ही 4 शिया मस्जिदों को भी बंद कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: DRDO की बड़ी सफलता, 5000 किमी मारक क्षमता वाले डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण 

इस्लामिक सेंटर को बैन करने को लेकर जर्मन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 55 संपत्तियों की जांच करने के बाद जिस तरह से सबूत सामने आए हैं, उससे इस्लामिक सेंटर एसोसिएशन पर बैन लगाने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें: Iran में एक और महिला कार्यकर्ता को फांसी, शरीफी मोहम्मदी के बाद पखशान अजीजी को भी मौत की सजा

ईरान ने जर्मन राजदूत को किया तलब

इस्लामिक कट्टरपंथ को बढ़ावा देने लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के समर्थन के आरोप में लगाए बैन से इस्लामिक देश ईरान बौखला गया है। उसने ईरान में जर्मन राजदूत हंस उडो मुजेल को तलब कर लिया।

इसे भी पढ़ें: पत्रकार, तकनीकी विशेषज्ञ बन फ्रांस में घुसना चाहते थे इस्लामिक आतंकी, रोक दिए गए 4 हजार से अधिक आवेदन

 

इसे भी पढे़ं: Indo-Bnagladesh Relations: Mongla Port पर India ने दी China को पटखनी, हिन्द महासागर में भारत का बढ़ा दबदबा

Share
Leave a Comment