गत जून को विश्व संवाद केंद्र, पटना द्वारा तीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया। ये पत्रकार हैं-बीबीसी के पूर्व संवाददाता मणिकांत ठाकुर, दैनिक भास्कर की युवा पत्रकार निधि तिवारी तथा दैनिक जागरण के छायाकार बीरेंद्र विश्वकर्मा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता दैनिक जागरण समूह के कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता को पेशे के स्थान पर उद्यम कहना अधिक तर्कसंगत होगा। उद्यम में कर्मशील होने का भाव है। भारत के लोग स्वभाव से उद्यमशील रहे हैं।
बिहार लोकसेवा आयोग के सदस्य प्रो. अरुण भगत ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पत्रकारिता में इतनी शक्ति है कि वह एक साथ विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका तीनों को मार्ग दिखाती है।
विश्व संवाद केंद्र के सचिव डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा कि विगत 25 वर्ष से यह केंद्र पत्रकारिता के मूल्यों के संवर्धन लिए प्रयासरत है। धन्यवाद ज्ञापन विश्व संवाद केंद्र न्यास के अध्यक्ष श्रीप्रकाश नारायण सिंह ने दिया।
टिप्पणियाँ