केरल के कायमकुलम से यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। वामपंथी DYFI के पूर्व क्षेत्रीय सचिव और CPM पाथियूर स्थानीय समिति के सदस्य प्रेमजीत के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है।
केरल कौमुदी की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़ित महिला आरोपी प्रेमजीत की मां की एनाकुलंगरा स्थित वित्तीय कंपनी में काम करती थी। उसी दौरान आरोपी सीपीएम नेता ने उसका यौन शोषण किया। पुलिस को की गई शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह कंपनी में काम कर रही थी, तभी से आरोपी उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिशें कर रहा था।
इसे भी पढे़ं: NTA ने जारी किया Re-NEET 2024 का रिजल्ट, किसी भी छात्र को पूरे अंक नहीं मिले
इसी प्रताड़ना से आजिज आकर पीड़िता ने उसकी कंपनी से रिजाइन कर दिया था। पीड़िता ने सोचा था कि कंपनी छोड़ देगी तो वो आरोपी से सुरक्षित रहेगी, लेकिन कंपनी छोड़ने के बाद भी आऱोपी लगातार उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस को की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि उसने पिछले साल ही आरोपी सीपीएम नेता की मां की कंपनी को ज्वाइन किया था, लेकिन यौन उत्पीड़न से आजिज आकर उसने कंपनी छोड़ दिया तो उसे आरोपी ने बहाने से उसे फिर से बुलाया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कंपनी छोड़ने के बाद आरोपी ने एक दिन फोन करके कहा कि कंपनी में 10 लाख रुपए की कमी है, इसलिए अकाउंट्स की जांच करनी है। जब पीड़िता कंपनी पहुंची तो आरोपी वहां पहले से अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। उसने पीड़िता को जबरन एक कमरे में बंद कर धमकाया।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: अदालत ने इस्लाम के खिलाफ TikTok पर ‘हेटफुल’ कंटेंट पोस्ट करने के लिए ईसाई व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई
राजनीतिक रसूख से मामले को दबाने की कोशिश
पीड़िता का आरोप है कि चूंकि आरोपी प्रदेश में वामपंथी पार्टी सीपीएम का नेता है। इसलिए वो अब अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करके मामले को दबाने की कोशिशें कर रहा है।
टिप्पणियाँ