व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग एप है जिसे ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक के मालिकाना हक वाला व्हाट्सएप अब अपने कस्टमर एक्सपीरिएंस को और अधिक बेहतर करने जा रहा है। इसके लिए WhatsApp नया फीचर लाया है। नाम है इन डायलर फीचर। इसके जरिए अगर आप किसी को कॉल करना भी चाहते हैं तो उसका नंबर सेव किए बिना ही संबंधित व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं।
अभी तक क्या होता था WhatsApp में अगर कोई मैसेज आया हो और आपको उस नंबर पर कॉल करना हो तो पहले उस नंबर को सेव करना पड़ता था है, या फिर आप WhatsApp को बंद करके उस नंबर को अलग से डायलर पैड ओपन करके कॉल करते थे। लेकिन अब WhatsApp अपने यूजर्स की इस झंझट को खत्म करने जा रहा है। अब से WhatsApp के अंदर ही आपको डायलर पैड की सुविधा मिलेगी, जिसके जरिए नंबर को सेव किए बिना ही कॉल किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें: Bhojshala ASI Survey: 93वें दिन मिली महादेव और 7 फनों वाली वासुकी नाग की मूर्ति, मुस्लिम पक्ष ने गढ़ी नई कहानी
WhatsApp के नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि कंपनी WhatsApp में फ्लोटिंग डायलर फीचर को शो करेगी, जिसके जरिए कॉलिंग की जा सकेगी।
कैसे मिलेगी यह सुविधा
WhatsApp की इन डायरल फीचर की सुविधा अभी कुछ बीटा वर्जन वाले कस्टमर्स की ही मिल रही है। अगर आप भी इस नए फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए बीटा यूजर्स को प्ले स्टोर से अपने WhatsApp को अपडेट करना पड़ेगा। Android Beta version 2.24.13.17 में इस फीचर को लगाया गया है।
जानकारों का मानना है कि इस फीचर के जरिए WhatsApp मैसेजिंग एप की दुनिया में तहलका मचा सकता है। क्योंकि इससे लोगों की लाइफ काफी आसान होने वाली है।
टिप्पणियाँ