शिकागो के इलिनोइस विश्वविद्यालय के एक मुस्लिम छात्र को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उसने अमेरिकी सरकार और अमेरिकी लोकतंत्र को कैंसर कहा है। छात्र ने कथित तौर पर ये बातें 3 मई 2024 को दिए गए भाषण के दौरान कही थीं, लेकिन वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। न्यूज आउटलेट MEMRI के अनुसार, छात्र का नाम मोहम्मद नुसैरत है। नुसैरत के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस का अध्ययन कर रहा है।
उसने यूनिवर्सिटी के मुस्लिम स्टूडेंट्स एसोसिएशन (MSA) को संबोधित करते हुए एक भाषण दिया। इसमें उन्होंने कहा, ‘अमेरिका कैंसर है। अमेरिका, अमेरिकी सरकार, धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र, पूंजीवाद कैंसर हैं, जिन्होंने अमेरिका और मध्य पूर्व समेत पूरी दुनिया में अपनी बीमारी फैला रखी है। उसने आगे कहा, ‘अब मुसलमान इस कैंसर से तंग आ चुके हैं, वे अमेरिकी सरकार और लोकतंत्र से तंग आ चुके हैं।’ उसने आगे कहा, ”वह अब जीवन का एक नया तरीका देखना चाहते हैं और मुसलमानों के तौर पर हमें यह समझना होगा कि हमारे पास वह नया तरीका है। सके बाद उन्होंने आगे कहा, ‘इस्लाम एक न्यायपूर्ण धर्म है जिसे समाज में लागू किया जाना चाहिए। नुसैरत का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसकी व्यापक आलोचना हुई।
टिप्पणियाँ