कर्णावती । राजकोट टीआरपी गेम ज़ोन अग्निकांड की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात पहुंचे और उन्होंने राजकोट एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें एसआईटी की तरफ से की जा रही जांच एवं फायर सेफ्टी के संदर्भ में राज्य भर में किये जा रहे चेकिंग समेत की जानकारी मांगी।
राजकोट टीआरपी गेम ज़ोन अग्निकांड में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस टीआरपी गेम जोन के पास न तो फायर एनओसी थी और ना ही अन्य कोई परमिशन थी। लेकिन स्थानीय सरकारी अधिकारियों और आला अफसरों ने इस गैरकानूनी गेम जोन की तरफ आंखें मूंद ली जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटी। सरकारी अधिकारियों की इस लापरवाही के खिलाफ सरकार कड़ा रुख अपनाकर जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तिरुपति से सीधे राजकोट हिरासर एयरपोर्ट पहुंचे और एयरपोर्ट के लाउन्ज में ही उन्होंने अग्निकांड के संदर्भ में समीक्षा बैठक की।
गृहमंत्री ने क्या जानकारी मांगी?
गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक में स्थानीय स्तर पर गठित की गई SIT एवं राज्य सरकार के द्वारा गठित की गई सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली सीट की जांच के रिपोर्ट मांगे। अग्निकांड के बाद राजकोट शहर के नागरिकों की प्रतिक्रिया के बारे में भी अधिकारियों से बातचीत की। खास तौर पर अग्निकांड मृतकों को सरकार की तरफ से जो मुआवजा घोषित किया गया था वह परिजनों तक पहुंचा या नहीं इसकी जानकारी मांगी। अग्निकांड की घटना के बाद राजकोट में फायर सुविधा के संदर्भ में चल रहे जांच के अभियान एवं भविष्य में इस मामले में किस प्रकार के सुधार की जरूरत है इसको लेकर गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा जिन आरोपियों और अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया उनके बारे में भी केंद्रीय मंत्री ने चर्चा की।
बैठक में कौन कौन रहा उपस्थित?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजकोट के एयरपोर्ट पर ही समीक्षा बैठक की। जिसमें राजकोट पुलिस कमिश्नर बृजेश कुमार झा, म्युनिसिपल कमिश्नर डी पी देसाई और कलेक्टर प्रभव जोशी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ