बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनवर की भारत (कोलकाता) में हत्या के मामले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पश्चिम बंगाल पुलिस को शक है कि सांसद को हनीट्रैप में फंसाकर कोलकाता के होटल में बुलाया गया और फिर वहां उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि मामले की अब तक की इनवेस्टिगेशन से पता चला है कि मृतक सांसद के दोस्त की बहुत ही क्लोज फ्रेंड है एक महिला, जिसमें बांग्लादेशी सांसद को फोन करके होटल में बुलाया था। सीसीटीवी की फुटेज में भी सांसद को एक पुरुष और एक महिला के साथ होटल में जाते देखा गया है। इनके हाथ में एक बड़ा ट्रॉली सूटकेस भी था।
इस बीच पुलिस ने सांसद के शव के टुकड़े-टुकड़े करने वाले कसाई जिहाद हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि एक पेशेवर कसाई है। बताया जाता है कि हत्या के मास्टरमाइंड अकतारुजमां ने हत्या करने के लिए मुंबई से हायर किया था। शुरुआती जांच में अब तक पुलिस को ये पता चला है कि अनवारुल की हत्या उन्हीं के करीबी मित्र ने करवाई है। उसने कसाई को दो माह पहले 5 करोड़ रुपए में हायर किया था। सांसद का ये दोस्त अमेरिकी नागरिक है। पता चला है कि वह मुंबई से आकर कोलकाता में एक होटल में ठहरा हुआ था।
क्या है हत्या की वजह
पुलिस की इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, हत्या का मास्टरमाइंड अकतारुजमा शाहीन और मृतक सांसद अनवारुल दोनों बचपन के दोस्त थे। शाहीन अमेरिका चला गया और वहां की नागरिकता ले ली। लेकिन, कारोबारी तौर पर उसकी अपने ही दोस्त से ठनी हुई थी। वह बांग्लादेश के झेनईदाह का रहने वाला है और उसका भाई झेनईदाह से मेयर है और सांसद अनवारुल यहीं से सांसद भी थे। माना जा रहा है यहीं आपसी रंजिश हत्या की वजह बनी। हालांकि, ये जांच का विषय है।
टिप्पणियाँ