नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में असामाजिक तथा अलोकतांत्रिक तत्वों द्वारा श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ( एसआरसीसी) की दीवारों पर “चुनाव का बहिष्कार करो”, “नक्सलबाड़ी जिंदाबाद”, “मार्क्सवाद जिंदाबाद” जैसे नारे लिखे गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मौरिस नगर थाने में शिकायत कर इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई तथा नारे तत्काल मिटाने की मांग की है।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कहा- यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब दिल्ली का युवा मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए उत्साहित है, तो इस तरह के अलोकतांत्रिक नारे लिखे गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इसका कड़ा विरोध कर कार्रवाई की मॉंग करती है। इसके अलावा इस पूरे रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर आरोपियों की पहचान करने की भी मांग करती है ।
बता दें कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देशभर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में नुक्कड़ नाटक, पर्चा वितरण, जागरूकता अभियानों, घर-घर आउटरीच, संगोष्ठियों, मैराथन जैसे आयोजन कर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु अनेक प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर नकारात्मक शक्तियां लगातार लोकतंत्र को नुक़सान पहुंचाने को उतारू हैं।
टिप्पणियाँ