इजरायल हमास युद्ध के बीच जिस तरह से गाजा के राफा हर में इजरायल सैन्य हमले करने की तैयारी में है। इस पर अमेरिका और इजरायल दोनों के बीच तनातनी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने राफा में हमला किया तो वे उसको हथियार नहीं देंगे। इस पर अब पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमारे पास पर्याप्त हथियार हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर इजरायल को अकेले खड़ा होना पड़ा तो हम इसके लिए भी तैयार हैं।
नेतन्याहू ने कहा, “76 साल पहले हुए स्वतंत्रता संग्राम दौरान हम कई लोगों के मुकाबले कम थे, हमारे पास कोई हथियार नहीं थे, हथियारों पर बैन था, लेकिन तब भी आत्मा की ताकत, बहादुरी और एकता से हमने जीत हासिल की थी।”
इजरायली पीएम आगे कहते हैं, “आज हम बहुत मजबूत हैं और अपने दुश्मन के साथ ही हमें खत्म करने की कोशिश करने वालों को हराने के लिए एकजुट भी हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो हम अपनी उंगली के आखिरी नाखूनों तक से लड़ेंगे, लेकिन अभी हमारे पास इसके अलावा भी बहुत कुछ है।”
इस बीच इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इजरायल जिस किसी भी मिशन की योजना बना रहा है, उसके लिए, हमारे पास पर्याप्त हथियार हैं। इसमें राफा मिशन भी शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल सेना गाजा के राफा शहर के भीतर अब तक नहीं घुसी है। वह अब तक शहर के पूर्वी बाहरी इलाके और मिस्र से लगने वाली सीमा तक सीमित रहा है। दरअसल, कई रिपोर्ट्स ये कहती हैं कि राफा में करीब 10 लाख लोगों ने शरण ले रखी है और इसी कारण अमेरिका इजरायल पर राफा में हमला नहीं करने के लिए दबाव बना रहा है। इसीलिए अमेरिका ने बुधवार को 2,000 और 500 पाउंड के बमों के हस्तांतरण में देरी की पुष्टि की। उसे इस बात की आशंका है कि अगर इजरायल को इस तरह के विध्वंसक बमों की आपूर्ति करता है तो वह इसका इस्तेमाल राफा पर कर सकता है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल में कत्लेआम किया था। जिसमें 1200 लोगों की हत्या कर दी गई थी। हमास के आतंकी 253 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। उसके बाद से ही इजरायल ने गाजा पर हमला किया। इजरायल का टार्गेट हमास का पूरी तरह से खात्मा करना है, लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी अब तक वह अपने लक्ष्य को नहीं पा सका है।
Leave a Comment