कर्नाटक में कांग्रेस के पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए मांग तेज होती जा रही है। आज (शनिवार) सोशल मीडिया साइट एक्स पर #JusticeForNeha ट्रेंड कर रहा है। खबर लिखे जाने तक नेहा को इंसाफ दिलाने के लिए 1 लाख 65 हजार से अधिक पोस्ट किए जा चुके हैं।
नेहा को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए अतीन्द्र कुशवाहा नाम के सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, “यह नेहा है, उसकी एकमात्र गलती यह थी कि उसने फैयाज के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था। उसे मोहम्मद फैयाज ने बेरहमी से मार डाला था। कहीं न कहीं नेहा जैसी मासूम लड़कियाँ ऐसे चरमपंथियों का शिकार तो बन जातीं हैं!”
She is Neha her only mistake was she rejected Fayaz’s proposal, She was brutally killed by Md. Fayaz
Somewhere innocent girls like Neha become victims of such extremists ! #JusticeForNeha pic.twitter.com/Cl5Ijfpg1G
— Ateendra Kushwaha (@ateendrakushwah) April 20, 2024
एमिनेंट इटेलेक्चुअल नाम के यूजर ने नेहा की बेरहमी से हत्या को लेकर सवाल किया, “नेहा हत्याकांड सांप्रदायिक है या नहीं?”
Is Neha murder communal or not?
A simple thought experiment will clear it.
Assume Fayaz was killed by police in an encounter. Would his funeral be attended by thousands (as opposed to a few if he had died, say in an accident)?
There, that's your answer.#JusticeForNeha pic.twitter.com/Hv9oJdzBN0
— Eminent Intellectual (@total_woke_) April 20, 2024
अक्षय अक्की नाम के यूजर ने नेहा के शव के अंतिम संस्कार की तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि यही है धर्मनिरपेक्षता का परिणाम। ये तस्वीर हमें हमेशा परेशान करती रहेगी। इसके साथ उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी भी पोस्ट की।
https://twitter.com/FollowAkshay1/status/1781583405718876378
फैयाज ने चाकू से गोद दिया था
गौरतलब है कि कर्नाटक के हुबली में एक इस्लामवादी फयाज ने कांग्रेस के पार्षद की बेटी की चाकू से बेरहमी से गोदकर हत्या कर दी। पीड़िता की पहचान नेहा हीरेमथ (24) के तौर पर हुई है, जो कि कांग्रेस नेता निरंजन हिरेमथ की बेटी थी। ये घटना हुबली जिले के बीवी भूमारेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नौलॉजी की है। मृतक नेहा इसी कॉलेज से एमसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। लेकिन कहानी की शुरुआत कुछ साल पहले होती है, जब नेहा और फयाज दोनों इसी कॉलेज से बीसीए कर रहे होते हैं। नेहा अपना बीसीए खत्म कर एमसीए में एडमिशन ले लेती है। क्योंकि उसे अपनी स्टडी जारी रखनी थी। वहीं दूसरी ओर दिल जले आशिक की तरह फयाज को पढ़ाई लिखाई में कोई रुचि नहीं रही तो उसने बीसीए छोड़ दिया।
पुलिस की रिपोर्ट कहती है कि आरोपी फयाज नेहा को एकतरफा पसंद करता था। वह नेहा को प्रपोज करता है, लेकिन नेहा एक कॉलेज ड्रॉपआउट को रिजेक्ट कर देती है। बावजूद इसके वह लंबे वक्त से उसका पीछा करता आ रहा था। वह नेहा को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था। हालांकि, इस पर भी जब नेहा उसके दबाव में नहीं आती है तो फयाज के अंदर का कट्टरपंथ जाग जाता है। वह अपने दोस्तों से कहता है कि वह नेहा को खत्म कर देगा। आखिर उसकी हिम्मत कैसे हुई मेरा प्रपोजल रिजेक्ट करने की।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद की बेटी की दर्दनाक हत्या, फयाज ने जमीन पर पटककर चाकू से गोदा, ABVP ने किया प्रदर्शन
पहले से तय प्लानिंग के तहत फयाज धारदार चाकू लेकर कॉलेज पहुंच जाता है। वह अपना मुंह ढंके हुए था, ताकि कोई उसे पहचान न सके। वह इंतजार करता है नेहा के कॉलेज के गेट से बाहर आने का, जैसे ही अपना कॉलेज खत्म कर नेहा बाहर आती है तो फयाज के हाथ में चाकू देखकर वह भागने की कोशिश करती है, लेकिन फयाज उसे जमीन पर पटक देता है और एक के बाद एक चाकू के कई वार वह नेहा पर करता है। चाकू से गोदने के बाद वह वहां से फरार हो जाता है। कॉलेज के सीसीटीवी में ये वारदात कैद हो जाती है।
घटना के बाद आसपास के लोग नेहा को KIMS हॉस्पिटल ले जाते हैं, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी होती है। इस बीच नेहा की हत्या के दोषी को सजा दिलाने के लिए एबीवीपी की नगर इकाई ने प्रदर्शन भी किया।
टिप्पणियाँ