पिछले कुछ समय से अमेरिका में बसे हिंदू व्यथित और आहत हैं। वजह है हिन्दू समाज पर बढ़ते हमले। इन हमलों में बहुत से भारतवंशियों या प्रवासी भारतीय घायल हुए हैं, कई की जान गई है। अभी दो दिन पहले वहां एक भारतीय छात्र की हत्या हो गई। हिन्दू समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि इस सबको लेकर चिंता में हैं कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है। अमेरिकी संसद में एक भारतवंशी सांसद ने तो इसके पीछे किसी साजिश के होने का अंदेशा जताया है।
इस भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने इस संबंध में एक कदम आगे जाते हुए प्रशासन से इन हमलों की गंभीरता से जांच कराने की अपील की है। इस बाबत उन्होंने न्याय मंत्रालय को पत्र भी लिखा है। श्री थानेदार का कहना है कि एक हिंदू होने के नाते वे जानते हैं कि हिंदू धर्म शांति, सौहार्द की बात करता है। हिन्दू धर्म में दूसरों के प्रति हिंसा का भाव नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से निहित स्वार्थी तत्व हिन्दू धर्म की एक भ्रष्ट तस्वीर प्रस्तुत करके हिन्दुओं के प्रति वैमनस्य को बढ़ावा देते हैं।
जैसा पहले बताया, इस साल अभी तक अमेरिका में भारतीय मूल के 11 छात्र हिंसक हमलों में जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही वहां बसे व्यापक हिन्दू समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं। लोगों के साथ साथ उनके पूजा स्थलों को भी निशाना बनाया गया है। भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार इन घटनाओं को लेकर स्वाभाविक तौर पर चिंतित हैं।
भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने प्रशासन से इन हमलों की गंभीरता से जांच कराने की अपील की है। इस बाबत उन्होंने न्याय मंत्रालय को पत्र भी लिखा है। श्री थानेदार का कहना है कि एक हिंदू होने के नाते वे जानते हैं कि हिंदू धर्म शांति, सौहार्द की बात करता है। हिन्दू धर्म में दूसरों के प्रति हिंसा का भाव नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से निहित स्वार्थी तत्व हिन्दू धर्म की एक भ्रष्ट तस्वीर प्रस्तुत करके हिन्दुओं के प्रति वैमनस्य को बढ़ावा देते हैं।
इस विषय पर उन्होंने गत दिनों राजधानी वॉशिंगटन में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। उसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका में हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। हिन्दुओं के प्रति सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेटफॉर्म से फर्जी समाचार वायरल किए जा रहे हैं। सांसद श्री थानेदार के साथ चार अन्य भारतवंशी सांसदों ने न्याय विभाग को संयुक्त पत्र लिखा है। ये सांसद हैं रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, प्रमिला जयपाल और अमी बेरा। इस पत्र में उनका कहना है कि हिंदू मंदिरों तथा पूजा स्थलों पर हमलों में तेजी आई है। यह चिंता का विषय है। इस संबंध में विस्तृत जांच की जाए।
श्री थानेदार का कहना है कि बहुत बार तो किसी भ्रांति में आकर हिन्दुओं पर हमले किए जाते हैं तो कभी यह योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है। हिन्दुओं के पूजा-स्थलों को विशेष तौर पर निशाना बनाया जाता है। हैरानी की बात है ऐसे हमलों के अपराधियों के विरुद्ध केस भी दर्ज नहीं किए जा रहे हैं।
सांसद ने कहा कि इन वजहों से अमेरिका में बसा हिन्दू समाज यह महसूस कर रहा है मानो देश में कोई नहीं है जिसे उसकी परवाह हो। हिन्दू समाज डर के साए में जीने को विवश है। देश के कानून विभाग की तरफ से भी असहयोग को देखते हुए हिन्दू भय महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में यहां के कानून विभाग, संघीय जांच ब्यूरो तथा न्याय विभाग के बीच समन्वित प्रयासों की जरूरत है।
उन्होंने समाज से भी ऐसे माहौल में एकजुटता के साथ रहने का आग्रह किया है। समाज को साथ मिलकर ऐसी चीजों को प्रतिकार करना होगा। देश में हमें समानता चाहिए। हम मांग कर रहे हैं कि हमें न्याय मिले। ऐसी ईर्ष्या सहन नहीं की जाएगी। श्री थानेदार का यह भी कहना है कि वे प्रशासन पर दबाव बनाएंगे, कहेंगे कि हिंदू समाज के प्रति विशेष चिंता की जाए जिससे वे सब यहां शांति से रह सकें।
टिप्पणियाँ