फैक्ट चेकिंग के नाम पर इस्लामिक कट्टरपंथ को बढ़ावा देने प्रोपेगेंडा पोर्टल Alt News के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने एक बार फिर से वही हरकत की। उसने उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूमों की हत्या के मामले में झूठ फैलाने की कोशिश की। लेकिन इस बार बदायूं पुलिस ने उसे कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी। इसके बाद उसने अपने फेक पोस्ट को एक्स पर से हटा दिया।
कट्टरपंथी मानसिकता से सने मोहम्मद जुबैर ने पिछले महीने इस्लामिक कट्टरपंथी साजिद और जावेद द्वारा 2 हिन्दू बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था। उसने पीड़ितों के पिता की बाइक को जलाने की घटना का हवाला देते हुए पुलिसिया जांच पर सवाल खड़ा किया। जुबैर यह नरैटिव बनाने की कोशिश कर रहा था कि पुलिस अधिकारी मुख्य बात को छुपा रहे हैं। जुबैर ने ये नहीं सोचा रहा होगा कि बदायूं पुलिस उसके ट्वीट पर संज्ञान ले लेगी।
लेकिन बदायूं पुलिस ने 10 अप्रैल को इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जुबैर को कार्रवाई की चेतावनी के बाद जुबैर ने अपनी पोस्ट को हटा दिया। उसने अपनी नई पोस्ट में लिखा, “बदायूं में नाई साजिद द्वारा नाबालिगों की क्रूर दोहरी हत्या के मकसद पर कोई अपडेट? 24 मार्च को बच्चों के पिता ने अपनी बाइक में आग लगा दी थी क्योंकि तब तक दोनों बच्चों की हत्या के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई थी।”
मोहम्मद जुबैर के सोशल मीडिया पोस्ट पर बदायूं पुलिस ने लिखा, “स्थानीय पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स द्वारा आवश्यक जांच कार्रवाई की जा रही है। कृपया अनावश्यक पोस्ट कर माहौल खराब न करें। अनावश्यक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पीड़ित के पिता बोले-पुलिस जांच से संतुष्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों के पिता विनोद सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने उकसावे में आकर उनकी मोटरसाइकिल को जलाया था। उन्होंने ये भी कहा कि वो पुलिस की जांच से पूरी तरह से संतुष्ट हैं।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 19 मार्च को बदायूं जिले के नई बस्ती मोहल्ले में कट्टरपंथी साजिद ने पड़ोस में रहने वाले दो हिन्दू बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी थी। मारे गए बच्चों का तीसरा भाई भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। खून-खराबा करने के बाद मौके से भाग रहे हत्यारे साजिद के पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। वहीं फरार हुए जावेद को बरेली से पकड़ लिया गया था।
घर में आकर साजिद ने पहले चाय पीने की इच्छा जताई। इसके बाद वह दबे पांव छत पर चढ़ गया और वहां खेलते मिले विनोद के बेटे आयुष (12), अहान (8) की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बच्चों का तीसरा भाई पीयूष छत पर पहुंचा तो उसको भी उस्तरा मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद साजिद छत से नीचे आया और चीख-चीखकर कहने लगा कि उसने दो बच्चों को मार डाला है। घर वालों को आता देख साजिद वहां से फरार हो गया।
टिप्पणियाँ