Israel Hamas War: बाइडेन के सीनेटर ने इजरायली PM को कहा कट्टरपंथी और शांति में बाधक, नेतन्याहू बोले-युद्ध चलता रहेगा

Published by
Kuldeep singh

इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका को भी दो टूक जबाव दिया है। उन्होंने कहा कि गाजा में हमास के पूरी तरह से खत्म होने तक युद्ध चलता रहेगा। हम उसे नहीं रोकेंगे।

ये बात उन्होंने बुधवार को अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटरों को संबोधित करते हुए कही। रिपब्लिकन सीनेटर जिम रिश कहते हैं, “वह (इजरायल) वही करने जा रहा है जो उसने कहा है कि वह करने जा रहा है। वह इसे (हमास) खत्म करने जा रहा है।” एक अन्य रिपब्लिकन सीनेटर जन बैरासो ने इजरायल के अपनी रक्षा करने के अधिकार का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि हमने इजरायली पीएम से बंधकों की रिहाई और हमास को हराने के लिए उनके प्रयासों के बारे में पूछा और हमें जानकारी मिल गई। हमने उनसे कहा कि उन्हें अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है।

वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री के इस रवैये से सत्तारूढ़ राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेट पार्टी खफा दिख रही है। नेतन्याहू के इन बयानों को लेकर डेमोक्रेट सीनेटर चक शूमर ने इजरायली पीएम को शांति को लिए सबसे बड़ी बाधा करार दिया है। उनका कहना है कि सीनेट द्वारा इजरायल में नए चुनाव कराने के आग्रह के एक सप्ताह के इजरायली कट्टरपंथी नेता ने वीडियो लिंक के माध्यम से रिपब्लिकन से बात की।

शूमर के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि बेंजामिन नेतन्याहू ने डेमोक्रेट से भी बात करने की कोशिश की थी, लेकिन शूमर ने बात करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि ये बातचीत पक्षपातपूर्ण नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  America: ‘दुनियाभर में सिखों की सुरक्षा की भारत ने निभाई जिम्मेदारी’, अमेरिकी Sikh नेता जस्सी का बड़ा बयान

जो बाइडेन और इजरायल के बीच तनातनी

गौरतलब है कि गाजा में हमास के खिलाफ इजरायली विध्वंशक सैन्य ऑपरेशन से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन परेशान हैं। वह कई बार इजरायली प्रधानमंत्री पर मानवीय युद्धविराम करने का दबाव बना चुके हैं। लेकिन, नेतन्याहू हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं हैं। हाल ही में राफा में इजरायली सैन्य अभियान को जो बाइडेन ने रेड लाइन करार दिया। उसके दूसरे ही दिन नेतन्याहू ने राफा में हमले को मंजूरी दे दी।

संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि इस युद्ध में गाजा में अब तक 32000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इजरायल अपनी ‘नेवर अगेन’ पॉलिसी के साथ आगे बढ़ रहा है।

 

Share
Leave a Comment

Recent News