देश की राजधानी दिल्ली से चौकाने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां मोहम्मद आदिल नाम के अपराधी को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस पर उसके सहयोगियों ने जानलेवा हमला कर दिया। आदिल के दोस्तों, रिश्तेदारों ने पुलिसवालों पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में 2-3 पुलिसवालों को गंभीर चोटें भी आई हैं। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ियों को भी कूंच दिया। बताया जाता है कि ये घटना दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित रघुवीर नगर की है। बदमाश आदिल के खिलाफ मोहन नगर थाने में कई सारे केस दर्ज थे। पुलिस उसे लंबे वक्त से तलाश कर रही थी। रविवार को अचानक से पुलिस को सूत्रों से पता चलता है कि मोहम्मद आदिल वहां पर है।
इसे भी पढ़ें: Love Jihad: अंकित बनकर तालिब ने हिन्दू लड़की को फंसाया, होटल में रेप, अश्लील वीडियो के जरिए 2020 से कर रहा ब्लैकमेल
https://twitter.com/SudarshanNewsDL/status/1766881121239793865?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1766881121239793865%7Ctwgr%5Ea5c7ef1076be1d32d89d5bbb2353d43ac57e4a5b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.opindia.com%2F2024%2F03%2Fmob-attacks-police-team-during-raid-to-nab-goon-mohammad-adil-muslim-women-gherao-police-to-rescue-the-goon%2F
इसके बाद मोहन नगर पुलिस स्टेशन की टीम उसे पकड़ने के लिए वहां पहुंच जाती है। जैसे ही पुलिसवाले उसे पकड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश करते हैं तो आसपास रहने वाले उसके भाई, परिवार और रिश्तेदार पुलिस को रोकने लगते हैं। इस बीच मौका देखकर वो वहां से भागने की कोशिश करता है, हालांकि, एक पुलिस कॉन्स्टेबल उसे पकड़े रहता है।
महिलाओं ने सबसे पहले की घेरे बंदी
सुदर्शन न्यूज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले आदिल को लेकर जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मुस्लिम महिलाओं का एक झुंड पुलिस वालों को चारों तरफ से घेर लेते हैं। वे लोग आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करते हैं। इतने में एक महिला चिल्लाती है कि अरे उसका दम घुट रहा है। हालांकि, पुलिस उसे बताती है कि माता जी इसे कुछ नहीं हुआ है। आप पीछे हटो, इसे हमें ले जाने दो। इसके बाद अचानक से आदिल के सहयोगी हमला कर देते हैं और चारों तरफ भगदड़ मच जाती है।
बहरहाल घटना के बाद पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की है।
टिप्पणियाँ