कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं में शुमार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तमिलनाडु की DMK सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद चेन्नई में निकाली गई शोभा यात्रा पर कमेंट करते हुए DMK को एक नया नाम दिया। उन्होंने कहा, ‘अब तमिलनाडु में डेंगू (D) मलेरिया (M) कोढ़ (K) के खत्म होने का समय आ गया है। जय-जय श्री राम।’ आचार्य प्रमोद कृष्णम का ये बयान तमिलनाडु सरकार के मंत्री और एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान का जबाव माना जा रहा है।
तमिलनाडु में “अब”
डेंगू (D) मलेरिया (M) कोढ़ (K) के ख़त्म होने का समय आ गया, जय-जय श्री राम. https://t.co/49JRAWYsLT— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 25, 2024
दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। पिछले साल सितंबर में चेन्नई में सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए कहा था कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनको रोका नहीं जा सकता, उन्हें खत्म करना होगा।
इसे भी पढ़ें: ‘कृष्ण दूर करते हैं जीवनपथ से कांटे’
जब विवाद बढ़ा तो बड़ी ही बेशर्मी के साथ डीएमके के मंत्री ने अपने बयान पर अडिग रहते हुए माफी मांगने से इनकार कर दिया। हाल ही में जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जब उदयनिधि स्टालिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उस मंदिर का समर्थन कभी नहीं करेंगे, जिसे मस्जिद तोड़कर बनाया गया हो।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके सरकार में लगातार सनातन धर्म, उसके मानने वालों पर अंकुश लगाकर उन्हें कुचलने की कोशिशें की गई हैं। इसका एक हाल ही में उस वक्त देखने को मिला, जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर तमिलनाडु सरकार ने बैन लगा दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और वहां राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चेन्नई की सड़कों पर एक लाख से अधिक राम भक्तों ने विशाल शोभा यात्रा निकाली।
इस मौके पर ‘जय श्री राम का जय घोष’ भी किया गया। इसी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कमेंट कर डीएमके पर निशाना साधा और कहा कि अब इनके भी जाने का टाइम आ गया है।
टिप्पणियाँ