इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas war) के बीच खान यूनिस में स्थित संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNRWA के एक शेल्टर पर हमला हुआ है। हमले का आरोप इजरायल पर मढ़ने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इजरायली डिफेंस फोर्स ने इससे स्पष्ट इनकार किया है। वहीं अमेराका ने इस हमले की निंदा की है, लेकिन इस हमले के लिए किसी को दोषी नहीं माना है।
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने कहा, “हम संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) सुविधा पर हमले की आज की रिपोर्टों से गंभीर रूप से चिंतित हैं। हमले के बाद इमारत में आग लगने की घटना घटी है। दक्षिणी गाजा स्थित शेल्टर में कथित तौर पर 30,000 से अधिक विस्थापित फिलिस्तीनियों ने शरण ली थी।”
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास राक्षसों के पूर्ण खात्मे, गाजा पर कब्जे तक नहीं रुकेंगे, नेतन्याहू ने हमास की शर्तों को ठुकराया
वाटसन ने कहा कि अभी तक मामले की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है, लेकिन निर्दोषों की जानें जाना एक त्रासदी है। हम नागरिकों की मौतों पर शोक जताते हैं, बच्चों का मारा जाना, घायल और अनाथ होने हृदय विदारक है। अमेरिका लोगों के बीच छिपकर इजरायल को नष्ट करने का सपना देख रहे हमास के उन आतंकियों के खिलाफ इजरायल के खुद की रक्षा करने के अधिकार का समर्थन करता रहेगा।
इसके साथ ही व्हाइट हाउस ने ये भी कहा कि वो गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने और वहां रखे गए सभी बंधकों को सुरक्षित वापस निकालने के लिए कोशिशें जारी रखेगा।
हमले में 9 लोगों की मौत
इस बीच संयुक्त राष्ट्र एजेंसी UNRWA ने हमले की पुष्टि करते हुए दावा किया कि ये हमला एक व्यवसायिक केंद्र पर किया गया था, जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए और 75 लोग घायल हो गए। ये व्यवसायिक केंद्र करीब 800 विस्थापितों के लिए शेल्टर का काम कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: Pakistan के विश्लेषक ने खुलकर की Modi की तारीफ, कहा-‘Saudi राजा मक्का जाते हैं तो मोदी Ayodhya क्यों नहीं जा सकते’
IDF ने भी शुरू की जांच
वहीं इजरायली डिफेंस फोर्स ने इस हमले के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इजरायल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वो इस हमले के लिए जिम्मेदार नहीं है। आईडीएफ ने कहा कि वो ग्राउंड ऑपरेशन कर रहे अपने सैनिकों के साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या ये धमाका हमास के किसी गलत रॉकेट के कारण तो नहीं हुआ।
टिप्पणियाँ