घर वापसी: इस्लाम त्याग नाजिम ने अपनाया सनातन धर्म, नाम रखा-महक, फिर प्रेमी राहुल संग लिए सात फेरे

नाजिम का कहना है कि सनातन धर्म में महिलाओं का बहुत सम्मान किया जाता है।

Published by
Kuldeep singh

नाम है नाजिम। अब्बू का नाम है मिश्रिख। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के अंतर्गत आने वाले खैराबाद की रहने वाली है। 24 वर्षीय नाजिम और 27 साल का राहुल दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। लंबे वक्त से रिलेशनशिप में होने के कारण नाजिम सनातन धर्म के करीब आईं। धीरे-धीरे दोनों ने एक होने का फैसला किया और नाजिम ने घर वापसी करने के बाद राहुल के साथ शादी कर ली।

इसे भी पढ़ें: ‘मंगल घड़ी, चराचर ब्रम्हांड का चैतन्य पल’, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी ने शुरू किया 11 दिवसीय अनुष्ठान 

रिपोर्ट के मुताबिक, नाजिम खैराबाद के भुइयां ताली की रहने वाली है और वहीं राहुल नैमिषारण्य का रहने वाला है। दोनों की करीब एक साल पहले पहचान हुई थी और बाद में दोनों की दोस्ती हो गई। कुछ समय तक दोनों का रिश्ता चला और फिर वक्त के साथ ये दोस्ती प्यार में बदली। दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद नाजिम ने अपने परिजनों से इस बाबत बात की। हालांकि, इस्लामिक रूढ़िवादी होने के कारण उन्होंने शादी से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भाषाओं को कैसे बदल रहा सोशल मीडिया

हालांकि, नाजिम ने मजहब को त्यागकर सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। इसी के साथ उन्होंने अपना नाम बदलकर महक रख लिया। इसके बाद दोनों भुइयां ताली तीर्थ पर गए और हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। राहुल से शादी करने के बाद महक ने कहा कि सनातन धर्म में महिलाओं को देवी माना जाता है। उन्हें सनातन धर्म में बहुत सम्मान दिया जाता है। घर वापसी से पहले नाजिम ने कुरान पढ़ी और इस्लाम की कुरीतियों का अनुभव किया। नाजिम ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में भी इसी तरह की कुरीतियों का अनुभव किया था।

जब नाजिम को सनातन धर्म की खूबसूरती के बारे में पता चला तो उन्होंने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली।

Share
Leave a Comment

Recent News