बांग्लादेश में शेख हसीना वाजेद की पार्टी एक बार फिर से चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी कर चुकी है। लेकिन उन्हीं के समर्थक रहे एक हिन्दू व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी है। बांग्लादेश झेनाइदाह-2 निर्वाचन क्षेत्र से आवामी लीग के उम्मीदवार तहजीब आलम सिद्दीकी सामी के चुनाव हारने के बाद उनके समर्थक बोरुन घोष की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
बोरुन घोष 42 वर्ष के थे, जिनकी हत्या 9 जनवरी को की गई। आवामी लीग के उम्मीदवार सामी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं इस हत्या को लेकर सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शाहीन उद्दीन ने कहा कि उपद्रवियों ने आवामी लीग के कार्यकर्ता की हत्या शाम को 7 बजे कर दी। लेकिन अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: पड़ोसियों से संबंध सामान्य बनाने के लिए कठिन विकल्प अपनाए इजरायल: अमेरिका
झेनाइदाह-2 निर्वाचन क्षेत्र से रेडियंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष और इंडिपेंडेंट कैंडिडेट रहे नासिर शहरयार ज़ाहेदी ने चुनाव जीता है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद के नेतृत्व में लगातार पांचवी बार आवामी लीग ने भारी भरकम जीत हासिल की है। उनकी पार्टी ने 300 में से 222 सीटों पर जीत हासिल की। हालांकि, इस आम चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की जगह इस बार काफी निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है। गौरतलब है कि शेख हसीना वाजेद बांग्लादेश में साल 2009 से ही प्रधानमंत्री हैं।
इस बार के चुनाव में वो गोपालगंज-3 से भारी मतों के अंतर से जीतीं। हसीना को यहां 2,49,965 वोट मिले। जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एम निजामुद्दीन लश्कर को महज 469 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। गोपालगंज-3 सीट हसीना की सुरक्षित सीट मानी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि 1986 से अब तक आठवीं बार वो इस सीट से चुनाव जीत चुकी हैं। उनके नाम बांग्लादेश के सर्वाधिक समय तक पीएम रहने का भी रिकॉर्ड है।
टिप्पणियाँ