अमेरिका में एक बार फिर से स्कूल में गोलीबारी की घटना वहां पर लागू गन कल्चर के खतरे को सामने ला दिया है। ताजा मामला आयोवा राज्य के पेरी शहर का है, जहां 17 वर्षीय एक हमलावर ने छठी कक्षा के एक छात्र की हत्या कर दी, जबकि पांच अन्य इसमें बुरी तरह से घायल हो गए। आरोपी ने गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली।
ये घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब क्रिसमस की छुट्टियों के बाद नए साल में पहले दिन स्कूल खुला। बताया जा रहा है कि ये वारदात सुबह करीब 7:30 बजे हुई। आरोपी की पहचान डायलन बटलर के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष बताई जा रही है। वो खुद भी हाई स्कूल का छात्र था। गोलीबारी के बाद जब सुरक्षाकर्मी छानबीन कर रहे थे तो बटलर उन्हें एक शॉटगन और एक हैंडगन के साथ मृत पाया गया। इस हमले में स्कूल के प्रिंसिपल को भी गोली लगी है। वहीं घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: भारत और रूस के बीच गहरी दोस्ती से चिढ़ी “पश्चिमी पत्रकार!” लोगों ने सोशल मीडिया पर दिखाया आईना
उसने गोलीबारी के समय कई सोशल मीडिया पोस्ट किए थे। हमले के मकसद की जांच की जा रही है। वारदात के बाद हाई स्कूल की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि अब किसी भी तरह का खतरा नहीं है। सभी सुरक्षित हैं। जो कुछ भी हुआ है उसका पता लगाने के लिया कोशिशें की जा रही हैं। वहीं इस घटना को लेकर आयोवा स्टेट की रिपब्लिकन गवर्नर किम रेनॉल्ड्स ने कहा, इस हमले से हमें बहुत कष्ट हुआ। मेरी संवेदनाएं पेरी समुदाय के छात्रों, शिक्षकों और परिवारों के साथ हैं। मैं कानूनी एजेंसियों के साथ हूं और हालात पर नजर हैं।”
18 वर्षीय छात्रा राचले कैरेस कहती हैं कि वो स्कूल में बैंड प्रैक्टिस करके निकल ही रही थी कि उसे गोलियों की आवाज सुनाई दी। अचानक गोली की आवाज सुनकर हम सभी उछल पड़े, इतने में हमारे शिक्षक ने हमें तेजी से भागने को कहा और हम भागे।
टिप्पणियाँ