इजरायल हमास युद्ध के 80 दिन से अधिक बीत चुके हैं। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की कट्टरता ने गाजा को राख का ढेर बना दिया है। इजरायल के भीषण हमलों के बीच संयुक्त राष्ट्र लगातार उससे युद्ध रोकने की मांग कर रहा है, लेकिन इजरायल ‘नेवर अगेन’ पॉलिसी के तहत हमास नाम के सांप के फन को बुरी तरह से कुचलने में लगा है। हालांकि, अब इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की पक्षपात भरी नीतियों पर भी कड़ा रुख अपना लिया है।
इजरायली सरकार के प्रवक्ता इलोन लेवी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “इजरायल उन लोगों के साथ काम करना बंद कर देगा जो हमास के आतंकी शासन की प्रचार मशीन की तरह से काम कर रहे हैं।” लेवी ने संयुक्त राष्ट्र पर हमला करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने पूरी दुनिया को निराश किया है। लेवी ने ये बात संयुक्त राष्ट्र द्वारा पूर्व डच वित्त और उप प्रधान मंत्री सिग्रिड काग को गाजा के लिए वरिष्ठ मानवतावादी और पुनर्निर्माण समन्वयक के तौर पर नियुक्त किए जाने से पहले कही है।
इसे भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की विफलता के बाद राहुल गांधी की एक और ‘लॉन्चिंग’, इस बार ‘भारत न्याय यात्रा’
हमास के साथ युद्ध के बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। लेवी ने कहा कि “हम अपने सहयोगियों से आग्रह करते हैं कि वे बुनियादी अखंडता और वैश्विक संस्थानों के लिए खड़े हों। ताकि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुंचे। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय अधिकारी इस तथ्य को छुपाने के लिए इज़रायल पर दोष मढ़ रहे हैं कि वे हमास के लिए काम कर रहे हैं।”
लेवी ने दो टूक आरोप लगाया कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी हमास के साझेदार हैं। उन्होंने (संयुक्त राष्ट्र) कभी हमास के कृत्यों की निंदा नहीं, लेकिन हमास की मानव ढाल बनकर वो लगातार काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 की रात को जब पूरा इजरायल सोया हुआ था तो हमास के आतंकियों ने बर्बर हमले किए और 1400 से अधिक इजरायलियों की हत्या कर दी थी।
टिप्पणियाँ