नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के मोर्चे अच्छी खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अक्टूबर महीने में उछल कर 16 महीने के उच्चतम स्तर 11.7 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले साल इसी अवधि में इसमें 4.1 फीसदी की गिरावट आई थी। सितंबर में इसमें महज 5.8 फीसदी की वृद्धि हुई थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की वृद्धि अक्टूबर, 2023 में 11.7 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह पिछले 16 महीनों का सबसे उच्चतम आंकड़ा है। एनएसओ के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन में विनिर्माण, खनन एवं बिजली क्षेत्रों के बढ़िया प्रदर्शन की वजह से यह तेजी आई है।
एनएसओ की तरफ से जारी मासिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 10.4 फीसदी बढ़ा। खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 13.1 फीसदी रही, जबकि बिजली क्षेत्र के उत्पादन में 20.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में देश का औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.9 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले साल की समान अवधि में यह 5.3 फीसदी रही थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ