जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एनआईटी में कुछ कट्टरपंथी विचारधारा से सने मुस्लिम छात्रों द्वारा हिन्दू छात्र पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया है। इसके विरोध में एनआईटी के मुस्लिम छात्रों का हुजूम भारी विरोध प्रदर्शन कर रहा है। ये लोग हिन्दू छात्र को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक बात और सामने आ रही है कि कश्मीरी मुस्लिम लड़की हिन्दू लड़के के साथ रिलेशनशिप में है और इस्लामिक कट्टरपंथी इससे चिढ़े हुए हैं। इस पर कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने भी बयान दिया है।
#WATCH via ANI Multimedia | Jammu Kashmir में सरहद पार से हालत ख़राब करने की साज़िश: DGP RR Swain | Pakistan | Social Mediahttps://t.co/kc4j5JJRyX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इसके पीछे पाकिस्तान की भी गहरी साजिश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है औऱ पुष्ट जानकारी पुलिस के ही जरिए ही मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: ‘विश्व में शांति के लिए भारत की ओर देख रहे अरब के देश’, सऊदी राजदूत के इस बयान के मायने क्या
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि श्रीनगर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में ईशनिंदा के आरोप में महाराष्ट्र के एक छात्र के खिलाफ आक्रोश हो रहा है। संस्थान में हो रहे हंगामे को देखते हुए पुलिस ने बुधवार को महाराष्ट्र के छात्र पर मामला दर्ज कर लिया है। हालाँकि, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि छात्र ने केवल हमास के संस्थापक शेख हुसैन यूसुफ के बेटे मोसाब के पैगंबर मुहम्मद की आलोचना का एक पुराना वीडियो साझा किया था। इसे उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। जबकि संस्थान के मुस्लिम छात्र इसे ईशनिंदा का नाम दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: झाड़-फूंक का झांसा देकर इस्लामिक कन्वर्जन, सरफराज और उसके अब्बू पर एक और केस, पीड़ित कर चुके हैं घर वापसी
कथित ईशनिंदा के आरोप में छात्र के खिलाफ निगीन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मामला जितना दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है। दरअसल, जिस हिन्दू छात्र का विरोध किया जा रहा है उसका एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की से रिलेशन है। यही बात स्थानीय मुस्लिमों को नागवार गुजरा। साजिश के तहत कट्टरपंथियों ने विश्वविद्यालय और आस-पास के क्षेत्रों में कथित ‘भगवा ट्रैप’ का नरैटिव गढ़ा। यह बताने की कोशिश की गई कि हिन्दू युवा कश्मीरी लड़कियों को लुभाते हैं।
कट्टरपंथियों ने एनआईटी छात्र की मुस्लिम लड़की के साथ रिलेशन का विरोध किया। वहीं कुछ कट्टरपंथियों ने कश्मीरी लड़की को उसके ‘धोखा देने वाले कृत्य’ के लिए टुकड़े-टुकड़े करने की कसम खाई है। पता चला है कि कॉलेज के अधिकारियों ने छात्र को संस्थान में स्थिति सामान्य होने तक जबरन छुट्टी पर भेज दिया है।
टिप्पणियाँ