राजस्थान: मतदान के दिन ही बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, पत्थर से कुचला सिर, खून से लथपथ शरीर झाड़ी में मिला

बीजेपी कार्यकर्ता कांतिलाल मतदान के दिन लोगों का मतदान कर रहे थे। जब शाम को घर लौटने लगे तभी उनकी हत्या कर दी गई।

Published by
Kuldeep singh

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के मतदान के दिन ही उदयपुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसके सिर को अज्ञात हमलावरों ने बहुत ही बुरी तरह से कुचल दिया था। ताकि कोई उसकी पहचान न कर सके। उनका शव खून से लथपथ झाड़ियों में पाया गया। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 25 नवंबर को उनकी हत्या की गई थी। ये घटना उदयपुर के झाड़ोल विधानसभा के फलासिया थाना क्षेत्र की है। यहीं 45 वर्षीय कांतिलाल की हत्या हुई है। यहां से बीजेपी के प्रत्याशी बाबूलाल खराड़ी हैं। उनके बेटे सुनील ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पिता कांतिलाल मतदान दिवस पर सुबह से ही लगे हुए थे। वह मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर लाने का काम कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार को एलजी ने दिया झटका, AAP की बनाई स्टैंडिंग कमेटी को किया भंग

वे मतदान के बाद अपने छोटे भाई मुकेश के घर गए हुए थे। उसके बाद रात के करीब 9 बजे अपने घर जाने के लिए निकले थे। घर जाते वक्त अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी। मतदान के बाद अगले दिन तक भी जब वो अपने घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू हो गई। उनके घर से कुछ दूर ही झाड़ियों में किसी ने एक शव देखा। जब इसकी बात फैली तो उनके बेटे ने भी वहां जाकर देखा। पिता का कुचला हुआ चेहरा देख पहले तो वो नहीं पहचान पाया, लेकिन उनके कपड़े से उनकी पहचान की।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर : मुस्लिम लड़कियों ने बुर्के में किया कैटवॉक, कार्यक्रम से नाराज उलेमा बोले- आगे ऐसा कभी न करना

अभी तक इस मामले में किसी की भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर थानाधिकारी करना राम ने जानकारी दी कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना को लेकर बीजेपी प्रत्याशी ने भी एक वीडियो जारी कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए दुखद दिन करार दिया।

Share
Leave a Comment