‘सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर दर्ज कराएं केस…मोदी सरकार के विकास को लोगों तक पहुंचाएं’: रविशंकर प्रसाद

रवि शंकर प्रसाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के दौरे पर हैं। उसी दौरान उन्होंने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया।

Published by
Kuldeep singh

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में सनातन विरोधियों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने वकीलों से बात करते हुए सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आह्वान किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर वकील सनातन धर्म के लिए अपनी आवाज नहीं बुलंद करेंगे तो फिर कौन करेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि वे ही हैं जो कि कानूनी प्रक्रियाओं के जरिए शिकायत के माध्यम सनातन की रक्षा के लिए सामने आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है ‘जय अनुसंधान’

इस दौरान वकीलों के साथ राम मंदिर और चारा घोटाले पर कानूनी लड़ाई का अनुभव साझा करते हुए अधिवक्ताओं से मोदी शासन के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क करते समय उन्हें आदर्श आचार संहिता का पालन करना चाहिए।

गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद मोदी कैबनेट में कानून मंत्री रहे हैं। फिलहाल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वो प्रदेश में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इससे पहले हाल ही में प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को शोले फिल्म की जय-वीरू की जोड़ी करार दिया था। उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि था कि एमपी कांग्रेस खुद सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पसंद नहीं करती। यही कारण है कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पोस्टरों में से वे गायब हैं।

इसे भी पढ़ें: कट्टरपंथ कुछ फिलिस्तीनियों ने शुरू किया, इजरायल को दोष मत दो: पुर्तगाली राष्ट्रपति बोले- …युद्धविराम की मांग गलत

गुरुवार को रविशंकर प्रसाद ने जबलपुर में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि इस समय कांग्रेस में कुर्ता फाड़ राजनीति चल रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी दिग्विजय और कमलनाथ के बीच दो खेमों में बंटी हुई है। कांग्रेस इस समय विभाजन और बिखराव का सामना कर रही है।

 

Share
Leave a Comment