फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच जारी जंग के 11 दिन हो चुके हैं। इस बीच अब इजरायली सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेट इंटेलीजेंस फेल्योर के लिए खुद को जिम्मेदार ठहरा दिया है। शिन बेट के प्रमुखे रोनेन बार ने एजेंसी के सदस्यों को लिखे एक मैसेज में कहा कि दुर्भाग्य से हम कई कार्रवाइयों के बावजूद 7 अक्टूबर को चेतावनी जारी करने में चूक गए, जिस कारण ये हमला हुआ।
इसे भी पढ़ें: बिजनेसमैन को लोकसभा वेबसाइट का लॉगइन एक्सेस, निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा की IT मंत्री से की शिकायत
रोनेन बार ने इंटेलीजेंस फेल्योर की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “संगठन का प्रमुख होने के नाते इसकी जिम्मेदारी मेरी है। जांच में समय लगेगा। अब हम लड़ रहे हैं।” बार के मुताबिक, आतंकी हमले से कई घंटे पहले रक्षा प्रतिष्ठान ने गाजा पट्टी में असामान्य गतिविधियों को ट्रेस किया था। इसको लेकर सीनियर ऑफिशियल्स से देर रात फोन पर बातचीत भी हुई थी, लेकिन इनपुट को काफी हद तक खारिज कर दिया गया था।
हिब्रू भाषा की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बार एजेंसी के मुख्यालय गए और संभावित छोटे पैमाने के हमले की आशंका को देखते हुए, गाजा सीमा पर एक छोटी सुरक्षा टीम तैनात करने का आदेश भी दिया था। एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि 7 अक्टूबर को हुए हमलों के दौरान शिन बेट के कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। रोनेन बार के मुताबिक, हम युद्ध में हैं। पहला राउंड जीत चुके हैं। लेकिन इस युद्ध की कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला : AAP को आरोपी बनाने पर विचार, ED-CBI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया
हमास आतंकियों के बीच जारी जंग के बीच आईडीएफ ने कहा कि सेना शवों और सबूतों की तलाश में गाजा की तलाशी ले रही है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, “फोर्स अगवा किए गए लोगों की तलाश कर रही है। लापता लोगों को ढूंढने के प्रयास को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।”
टिप्पणियाँ